पीएम मोदी ने बापू की 147वीं जयंती पर राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को भी किया याद
नयी दिल्ली : कृतज्ञ राष्ट्र ने आज महात्मा गांधी को उनकी 147वीं जयंती पर याद किया तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं ने यहां उनके समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि […]
नयी दिल्ली : कृतज्ञ राष्ट्र ने आज महात्मा गांधी को उनकी 147वीं जयंती पर याद किया तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं ने यहां उनके समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा ‘‘गांधीजी ने इस दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाया. उनके विचार, गरीबों के प्रति उनका समर्पण और अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष प्रेरित करता है.”
सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने मोदी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर गुलाब की पंखुडियां अर्पित कीं. इसके बाद उन्होंने स्मारक की परिक्रमा की. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, राव इंद्रजीत सिंह तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
विभिन्न देशों के राजदूतों और अन्य जानी-मानी हस्तियां भी बापू की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. बडी संख्या में स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi on his 147th birth anniversary. #GandhiJayanti. pic.twitter.com/BSGcSGiBFP
— ANI (@ANI) October 2, 2016
गांधीजयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू इंडिया गेट पर स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रफी मार्ग पर स्मार्ट टॉयलेट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सेंट्रल पार्क में स्मार्ट क्लासेज रूम का भी उद्घाटन करेंगे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Prime Minister #LalBahadurShashtri on his birth anniversary. pic.twitter.com/06TIgBhT6v
— ANI (@ANI) October 2, 2016
आपको बता दें कि आज ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. पीएम मोदी ने विजय घाट जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी. लाल बहादुर शास्त्री को कई नेताओं ने भी विजयघाट पर श्रद्धांजलि दी. शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने विजय घाट पर एक समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शिरकत करेंगे.
इधर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया. शनिवार शाम को राष्ट्रपति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी ने हमें सद्भाव के साथ रहना सिखाया. उन्होंने हमलोगों को बताया था कि किस तरह आम लोग सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के लिए काम कर सकते हैं.
उधर, भारत आज पेरिस क्लाइमेट समझौते को मंजूरी देगा. इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. पीएम मोदी ने 25 सितंबर को कहा था कि वे महात्मा गांधी की जयंती पर वे पेरिस क्लाइमेट समझौते को लागू करेंगे.