17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह ने कहा, पीएम मोदी ने पूरा किया भ्रष्ट्राचार मुक्त शासन का वादा

नयी दिल्ली : लोगों द्वारा स्वत: हजारों करोड रुपये के कालाधन की घोषणा करने को मोदी सरकार की अभूतपूर्व सफलता करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने आय घोषणा योजना-2016 के तहत रिकार्ड 65,250 करोड रुपये के कालाधन की उगाही में सफलता अर्जित की है और […]

नयी दिल्ली : लोगों द्वारा स्वत: हजारों करोड रुपये के कालाधन की घोषणा करने को मोदी सरकार की अभूतपूर्व सफलता करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने आय घोषणा योजना-2016 के तहत रिकार्ड 65,250 करोड रुपये के कालाधन की उगाही में सफलता अर्जित की है और प्रधानमंत्री ने आम चुनाव से पहले भ्रष्टाचार मुक्त शासन और कालेधन को निकालने का जो वादा किया था, उसे अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है.

शाह ने मोदी सरकार की आय घोषणा योजना-2016 को आजाद भारत के इतिहास में रिकार्ड सफलता अर्जित करने वाली बताया और कहा कि मोदी सरकार ने बमुश्किल ढाई साल के शासन में ही देश-विदेश में लगभग 1.40 लाख करोड रुपये से अधिक कालाधन, अघोषित आय और अघोषित जमा राशियां पकडी और कालेधन से जुटाए गए अरबों रुपये किसान एवं नौजवानों के कल्याण पर खर्च होगें.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और कालाधन निकालने की प्रतिबद्धता निभाने में लगातार सफल हो रही है और देश के गरीब, किसान और नौजवानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वागत किया. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में राजग सरकार ने एक और महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की है. मोदी सरकार ने आय घोषणा योजना-2016 के माध्यम से रिकार्ड 65,250 करोड रुपये कालाधन निकालने की रिकार्ड सफलता अर्जित की है.
उन्होंने दावा किया कि आजाद भारत के इतिहास में इससे पूर्व कोई भी सरकार इतनी बडी मात्रा में देश और विदेश में छुपे कालेधन को निकालने में कामयाब नहीं हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार-मुक्त शासन, विश्वसनीय और पारदर्शी नीतियों के परिणामस्वरुप देश के गरीबों का धन अमीरों की तिजोरियों से बाहर निकल पाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. इसलिए जो कालाधन सामने आया है उसके माध्यम से देश के खजाने में आने वाली राशि का इस्तेमाल देश के गांव, गरीब, किसान और नौजवानों के विकास कार्यक्रमों पर होगा। मोदीजी ने ग्रामोदय से भारत उदय का जो आह्वान किया है, उसकी शुरुआत हो गयी है.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मई 2014 में सत्ता सभांलते ही कालेधन पर प्रहार करना शुरु कर दिया था. इसका प्रमाण यह है कि मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कालेधन की जांच के लिए विशेष जांच दल :एसआईटी: बनाने का निर्णय किया. पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने उच्चतम न्यायालय के बार-बार के निर्देशों के बावजूद एसआईटी गठित नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बमुश्किल ढाई साल के कार्यकाल में ही लगभग 1.40 लाख करोड रुपये से अधिक कालाधन, अघोषित जमा राशियां और अघोषित आय के रुप में देश और विदेश में पकडने का काम किया गया है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीते ढाई साल में आयकर विभाग ने तलाशी और सर्वेक्षण अभियान में 56,378 करोड रुपये अघोषित आय के रुप में पकडे हैं जबकि 1986 करोड रुपये जब्त किए हैं. टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने वालों से भी नॉन-फाइलर्स आफ मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से 16,000 करोड रुपये कर के रुप में प्राप्त किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि विदेशी बैंक एचएसबीसी में भारतीयों के खातों में 8,000 रुपये का आकलन किया गया है. इसी प्रकार खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कालेधन के जिन मामलों का खुलासा किया था, उसमें भी 5,000 करोड रुपये विदेशी खातों में अघोषित जमा राशि के रुप में होने का पता लगाया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही देश के भीतर छुपे कालेधन को निकालने के लिए लायी गयी आय घोषणा योजना-2016 के माध्यम से रिकार्ड 65,250 करोड रुपये तथा विदेशी कालेधन के संबंध में 2015 में लायी गयी योजना के जरिए 4100 करोड रुपये से अधिक कालेधन को पकडने में मोदी सरकार को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोदी सरकार ने अपने अल्प समय में ही कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए देश में कानूनी ढांचा तैयार किया है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई संधियों और समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पारदर्शी नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का परिणाम है कि आज देश की तिजोरी पर कोई भी टेढी नजर नहीं डाल सकता। कोयले की निष्पक्ष और पारदर्शी नीलामी के जरिए देश के खजाने में दो लाख करोड रुपये आना इसका प्रमाण है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी की चोरी रोकने का भी काम किया है. प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर एक करोड से अधिक लोगों ने रसोई गैस की सब्सिडी छोडी है. इसका नतीजा यह है कि आज मोदी सरकार पांच करोड गरीब महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन देकर उनके आंसू पोंछने का काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें