Advertisement
स्वच्छ भारत अभियान के दो वर्ष पूरे, जानिये कितना साफ हुआ भारत
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती के मौके पर शुरु किये गए स्वच्छ भारत अभियान के आज दो वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर सार्वजनिक स्थानों को साफ करने के लिए नई पहल शुरु की गईं, प्रभावी कदम उठाने वालों को पुरस्कृत किया गया और 2019 के स्वच्छ भारत अभियान लक्ष्य […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती के मौके पर शुरु किये गए स्वच्छ भारत अभियान के आज दो वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर सार्वजनिक स्थानों को साफ करने के लिए नई पहल शुरु की गईं, प्रभावी कदम उठाने वालों को पुरस्कृत किया गया और 2019 के स्वच्छ भारत अभियान लक्ष्य को हासिल करने के लिए नया संकल्प किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थान पोरबंदर और गुजरात के करीब 170 नगरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया.
गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश अपनी सभी नगरपालिकाओं को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने वाला दूसरा राज्य बना तथा उसे केंद्र से 185.97 करोड रुपये का प्रोत्साहन मिला. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘गांधीजी की जयंती के साथ स्वच्छ भारत अभियान को समक्रमिक बनाना सर्वाधिक उपयुक्त है क्योंकि उन्होंने हमेशा ही हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया।’ प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पुडुचेरी से राजकोट और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक की स्वच्छता अभियान की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं। उन्होंने इसके साथ ही देशभर में स्थानीय लोगों द्वारा चलाये गए जागरुकता अभियान की भी तस्वीरें साझा कीं.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यह बडे ही प्रसन्नता का विषय है कि पोरबंदर जिला जहां बाबू का जन्म हुआ था वह आज खुले में शौच से मुक्त हो गया। उन सभी की प्रशंसा जिन्होंने इसे संभव बनाया.’ केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य के मंत्री लोगों के साथ स्वच्छता अभियानों में शामिल हुए. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कामाख्या मंदिर में सफाई में मदद की वहीं केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी और किरण रिजिजू यहां एक स्कूल में सक्रिय रहे. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इंडिया गेट से ‘‘स्वच्छता रैली’ को हरी झंडी दिखायी.
अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां मीडिया और कार्पोरेट घरानों की ओर से शुरु किये गए स्वच्छता अभियानों मंे शामिल हुईं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि यदि भारतीय अपने आसपास 10 गज साफ करने का संकल्प करें तो मोदी की स्वच्छ भारत की दृष्टि जल्द ही वास्तविकता बन जाएगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन लोगों का सम्मान किया जिनकी स्वच्छ भारत विषय पर आधारित लघु फिल्में चुनी गई.
इस प्रतिस्पर्धा के लिए 4346 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं जिसके बाद 20 चयनित हुईं. इसमें से शीर्ष सम्मान महाराष्ट्र के कात्यानन शिवपुरी को फिल्म मुर्गा के लिए मिला. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश में एक सामाजिक आंदोलन बन गया है और स्वतंत्र भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐसे उद्देश्य के लिए लोग हाथ मिला रहे हैं.
सिंह ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के अंत तक स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का लक्ष्य हासिल करने का समय निर्धारित किया है और हम इस संबंध में निश्चित तौर पर सफल होंगे।’ दिल्ली मेट्रो ने भी छह दिवसीय ‘स्चच्छ मेट्रो’ अभियान शुरु किया. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्टरी और क्लब महिंद्रा के साथ मिलकर मुम्बई को कूडे से मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरु किया.
‘फेंक मत मुम्बई’ अभियान बीएमसी प्रमुख अजय मेहता की ओर से शुरु किया गया जिन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने में लोगों से सहयोग मिलने की उम्मीद जतायी. जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने जम्मू में गांधी नगर में एक स्वच्छता अभियान शुरु किया. तिरुपति में आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की 110 नगरपालिकाओं, 1368 ग्राम पंचायतों और दो राजस्व मंडलों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया और कहा कि अगले दो वर्षों में पूरा राज्य खुले में शौच मुक्त बन जाएगा.
वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.’ कोच्चि में नौसेना कर्मियों ने शहर में अलग अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इसके लिए तटीय क्षेत्रों का चयन एक पारिस्थितिकी संरक्षण पहल के तौर पर किया गया। इस अभियान में नौसेना कर्मियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.
एजिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में आज एक स्वैच्छिक जन सफाई अभियान चलाया गया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने परंपरा तोडते हुए गांधी जयंती के मौके पर लोगों को एक ज्ञापन संबोधित किया। उन्होंने इस ज्ञापन में लोगों से अपने शहर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का अनुरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की प्रशंसा की जिसका उद्देश्य 2019 तक एक स्वच्छ भारत निर्मित करने का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement