कश्मीर के बारामूला में सेना के कैंप पर फिदायीन हमला, BSF के एक जवान शहीद, दो घायल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला हुआ है. शुरूआती खबरों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया गया है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिदायीन हमला है. हालांकि खबर है कि आतंकी कैंप के अंदर नहीं घुस पाये. कैंप बारामूला की शुरूआत में ही है. दोनों तरफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 11:08 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला हुआ है. शुरूआती खबरों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया गया है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिदायीन हमला है. हालांकि खबर है कि आतंकी कैंप के अंदर नहीं घुस पाये. कैंप बारामूला की शुरूआत में ही है. दोनों तरफ से पिछले घंटे भर से गोलीबारी हो रही है. आतंकियों ने सेना के कैंप पर दो तरफ से हमला बोला.इसमें दो जवान के घायल होने की सूचना मिली है जबकि एक जवान शहीद हो गये है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार दो आतंकी के मारे जाने कि भी सूचना है.

इस हमले में दो से चार की संख्‍या में आतंकी होने की आशंका जतायी जा रही है. इधर सेना ने भी फिदायीन हमले की पुष्टि कर दी है. कश्मीर के बारामूला में जहां गोलीबारी हुई है वो एक रिहायशी इलाका है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. कई आतंकी है जो आसपास के इलाकों में छिपे हैं और सुरक्षा बल उन्हें तलाशने की कोशिश भी कर रहे हैं.
इस इलाके में 46 आरआर का यूनिट हैं यह यूनिट आतंकी गतिविधियों पर नजर रखता है और इसी तरह के गतिविधियों को हैंडल करता है. संभव है कि इसी कारण इस इलाके को निशाना बनाया गया हो. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, खबर मिली है कि बारामूला में गोलीबारी हो रही है मैं सबकी सलामती के लिए दुआ करता हूं.

Next Article

Exit mobile version