Loading election data...

राज ठाकरे ने कहा- सलमान से दोस्ती बाद में पहले देश

ठाणे (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बीच दोस्ती गहरी है. इसमें कोई शक नहीं, लेकिन राज ठाकरे का कहना है कि दोस्ती से ज्यादा उनके लिए देश हैं. अपनी मित्रता का जिक्र करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि मित्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 8:10 AM

ठाणे (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बीच दोस्ती गहरी है. इसमें कोई शक नहीं, लेकिन राज ठाकरे का कहना है कि दोस्ती से ज्यादा उनके लिए देश हैं. अपनी मित्रता का जिक्र करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि मित्रता राज्य या देश से ऊपर नहीं है.

ठाकरे ने कल एक रैली में कहा, ‘‘पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में सलमान के हाल के बयानों के बाद लोग महसूस करने लगे कि राज ठाकरे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे (क्योंकि दोनों दोस्त हैं). जब राज्य एवं देश आता है तो तो कोई दोस्त नहीं होता।’ राज ठाकरे ने सलमान को सलाह भी दी कि उन्हें जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए.

सलमान ने कहा था कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार आतंकवाद का कोई हल नहीं है. वहीं, राज ठाकरे ने जाति आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए कहा, ‘‘जाति के आधार पर आरक्षण खत्म कर देना चाहिए. आरक्षण केवल आर्थिक रुप से पिछडों को दिया जाना चाहिए. जब भी मुझे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी से) मिलने का मौका मिलेगा, मैं उनसे उन लोगों को आरक्षण देने का अनुरोध करुंगा, जो आर्थिक रुप से पिछडे हैं भले ही उनकी जाति कोई भी हो. ‘

Next Article

Exit mobile version