11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंजुआ ने की डोभाल से बात, अब सीमा पर शांति चाहता है पाकिस्तान

नयी दिल्ली : पाक अधि‍कृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइल से घबराया पाकिस्तान अब सीमा पर तनाव कम करने की बात कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नासिर जंजुआ ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की और सीमा पर तनाव कम करने को […]

नयी दिल्ली : पाक अधि‍कृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइल से घबराया पाकिस्तान अब सीमा पर तनाव कम करने की बात कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नासिर जंजुआ ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की और सीमा पर तनाव कम करने को लेकर चर्चा की, लेकिन इस बातचीत के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने अपना रंग दिखाया और बारामूला में सेना के कैंप पर हमला किया जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी कि जंजुआ और डोभाल के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत हुई है. यह खबर मीडिया ने विदेशी मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से दी थी. मीडिया के मुताबिक, अजीज ने कहा कि जंजुआ और डोभाल में एलओसी पर तनाव कम करने को लेकर सहमति बन गई है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी एनएसए ने भारतीय एनएसए को रविवार शाम को फोन किया और कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर कदम उठाए जाने की जरूरत है. बातचीत के क्रम में डोभाल ने जंजुआ से उरी हमले को लेकर बात की और बताया कि भारत को मजबूरन सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना पड़ा.

इधर, आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें वे भारत की ओर से पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइल पर चर्चा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बीते 18 सितंबर को जम्मू-कश्‍मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया जिसमें भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव जारी है, हालांकि हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइल को अंजाम दिया और 38 आतंकियों को ढेर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें