पीएम मोदी से मुलाकात के बाद डोभाल ने चीन के राजदूत से की बात

नयी दिल्ली : पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हैं. कल रात कश्मीर के बारमूला में सुरक्षा बलों के कैंप पर आतंकी हमले की कोशिशों के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर घटना का ब्यौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:08 PM

नयी दिल्ली : पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हैं. कल रात कश्मीर के बारमूला में सुरक्षा बलों के कैंप पर आतंकी हमले की कोशिशों के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर घटना का ब्यौरा दिया, वहीं उसके बाद उन्होंने भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई के साथ साउथ ब्लॉक में एक अहम बैठक की. हालांकि मीडिया को इस बैठक का ब्यौरा नहीं मिला है, लेकिन इसे हाल के घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जा रहा है.

पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी थी और दोनों पक्षों से शांति की अपील की थी. हालांकि उसने आतंकी मसूह अजहर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ में वीटो लगा दिया था. इसके अलावा चीन की ओर ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोके जाने की भी खबर आयी थी.

मालूम हो कि चीन ने पाकिस्तान में भारी निवेश किया है और वह 46 अरब डॉलर की लागत से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा बना रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के भारत के साथ उलझने की स्थिति में उसे नुकसान हो सकता है.

इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नासिर जंजुआ से भी बात की थी. जिसका खुलासा पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने की थी. अजीज ने इस बात की पुष्टि की कि नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढने के बाद भारत के एनएसए अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नासिर जंजुआ के बीच संपर्क हुआ और उनके बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने को लेकर सहमति बनी.

Next Article

Exit mobile version