22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए: महबूबा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए। महबूबा ने देश के राजनीतिक नेतृत्व का आह्वान किया कि वह राज्य की शांति में योगदान दे और लोगों के दुख दर्द को समझे.महबूबा ने गंदेरबल जिले के पीडीपी कार्यकर्ताओं को […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए। महबूबा ने देश के राजनीतिक नेतृत्व का आह्वान किया कि वह राज्य की शांति में योगदान दे और लोगों के दुख दर्द को समझे.महबूबा ने गंदेरबल जिले के पीडीपी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके आत्मसम्मान को कम करके आंका जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए और देश के राजनीतिक नेतृत्व को जम्मू कश्मीर की शांति में योगदान करना चाहिए तथा उसके लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी राज्य के समक्ष मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने का अपना प्रयास जारी रखेगी. महबूबा ने पाकिस्तान से कहा कि वह क्षेत्र में शांति एवं सुलह की प्रक्रिया को बहाल करने के लिए ठोस विश्वास बहाली कदम उठाये जिससे लोगों का दुख समाप्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें