पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नौशेरा सेक्टर में की फायरिंग

श्रीनगर : पाकिस्तान के नापाक इरादों में कोई कमी नहीं आयी है. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमलों को तेज करते हुए राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के तीन इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य चौकियों एवं असैन्य इलाकों में गोलीबारी करके और मोर्टार दागकर आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 9:01 AM

श्रीनगर : पाकिस्तान के नापाक इरादों में कोई कमी नहीं आयी है. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमलों को तेज करते हुए राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के तीन इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य चौकियों एवं असैन्य इलाकों में गोलीबारी करके और मोर्टार दागकर आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सैन्य बलों ने राजौरी जिले के नौशेरा के तीन इलाकों में आज सुबह पांच बजकर 15 मिनट से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य बलों ने मोर्टार बम दागे, स्वचालित हथियार एवं छोटे हथियारों से हमला किया। भारतीय बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया.

गौरतलब है कि पाक पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने रविवार कोदावा किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच एनएसए लेबल पर बात हुई है. बातचीत के क्रम में दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करने को लेकर बात की है, लेकिन उनके इस दावे के कुछ घंटों बाद ही रविवार रात करीब 10 बजे पाकिस्तान की ओर से आए आतंकियों ने बारामूला में सेना के कैंप में घुसपैठ की कोशिश की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.

आपको बता दें कि उड़ी हमले का करारा जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं. उसकी हरकतों से साफ जाहिर होता है कि वह अंदर से बौखलाया हुआ है. भारतीय सेना और पुलिस ने एक दिन में पाकिस्तान की ओर से की गयी हमले, घुसपैठ की कोशिश और संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया. इन नापाक हरकतों की शुरुआत रविवार देर रात हुई, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर फिदायीन हमला कर दिया. आतंकियों के दो ग्रुप ने सेना के कैंप पर हमला किया, पर वे कैंप में दाखिल नहीं हो पाये और सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये. बाकी आतंकी अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भाग गये. हालांकि, इसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गये.

इसके बाद सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटी बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी हुई. बीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में गुरदासपुर के चकरी गांव से आठ से दस घुसपैठिये भाग निकले. बताया जा रहा है कि ये घुसपैठिये सीमा पार कर चुके थे, लेकिन बाड़ के पीछे थे. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू की, लेकिन हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

इधर, पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. रेंजर्स ने पुंछ जिले के शाहपुर, कृष्णगटी, मंडी और सब्जियां सेक्टरों में 120 एमएम, 80 एमएम के मोर्टार बम दागे और रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर गोलीबारी की. इसमें पांच आम नागरिक घायल हो गये और कई दुकानें जल गयीं. वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकी ट्विवेन-1 तबाह हो गयी. भारतीय सेना सीमा पर सतर्कता बरत रही है.

Next Article

Exit mobile version