नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमे उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में मोदी सरकार से सबूत मांगे हैं.भाजपा के पलटवार पर केजरीवाल ने कहा कि सवाल उठाने पर भाजपा इतनी बौखला क्यों गई है ? भाजपा को पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए.उन्होंने कहा कि मेरे वीडियों को गौर से देखें मैंने क्या कहा है…मैंने सवाल उठाया तो भाजपा क्यों बौखला गई…हम सब जानते हैं सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक किया जिसपर हमें भरोसा है लेकिन पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. हमें पाकिस्तान के दुष्प्रचार को जवाब देना चाहिए.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा है कि मुझे पूरा यक़ीन है मोदीजी पाक के झूठ को बेनक़ाब करेंगे.. भारतीय सेना/भारत माता को झूठा साबित करने की पाक की साज़िश का जवाब देंगे… पाकिस्तान झूठा प्रचार करके भारत माता और सेना का अपमान कर रही है लेकिन भाजपा को केजरीवाल के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा.. वह केजरीवाल का नाम लेकर स्कोर करने में लगी है….
आपको बता दें कि आजकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल पर हमला किया और कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्हें हमारी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक करने के साहस पर भरोसा है अथवा नहीं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की वजह से पाक को सवाल उठाने का मौका मिला गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल को सेना का अपमान करने का कोई हक नहीं है. अपने ही दुष्प्रचार में फंस चुके हैं केजरीवाल… उन्होंने कहा कि संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है लेकिन केजरीवाल के सबूत मांगे जाने से देश की जनता को धक्का लगा है.उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह और देश अपनी जगह है. केजरीवाल को ऐसा करने से बचना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर विश्वास है तो आप (केजरीवाल) पाकिस्तान के झूठे प्रॉपेगेंडा से प्रभावित क्यों हो रहे हैं ? रविशंकर प्रसाद ने पी चिदंबरम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की हमारे जवानों की क्षमता पर सवाल उठाने वालों की कतार में शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है किपाकिस्तान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वीडियो के माध्यम से भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है. आज पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल के वीडियो में कही गई बात का उल्लेख करते हुए उन्हें हीरो के तौर पर पेश किया है. पाकिस्तानी मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सामने लाने की केजरीवाल की मांग को प्रमुखता दी है.
कल अपने वीडियो में केजरीवाल ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए सबूत सामने लाने की मांग की है ताकि पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब किया जा सके क्योंकि पाकिस्तान इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि पीओके में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है.