शमी के जज्बे को सलाम, बेटी थी ICU में और खेल रहे थे 250वां टेस्ट
कोलकाता : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर मीडिया में चल रही है. दूसरे टेस्ट मैच में शमी जहां एक ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट कर रहे थे तो दूसरी […]
कोलकाता : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर मीडिया में चल रही है. दूसरे टेस्ट मैच में शमी जहां एक ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट कर रहे थे तो दूसरी ओर उनकी बेटी की अस्पताल में इलाज चल रही थी. लेकिन इस गेंदबाज के जज्बे को सलाम करना चाहिए कि बिना विचलित हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट कर रहे थे और आखिर में जीत भारत के हाथ लगी.
भारत की जीत में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही है. शमी ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके. भारत ने यह मैच न्यूजीलैंड से 178 रन से जीत लिया. भारत का यह घरेलू पिच पर 250वां टेस्ट मैच था.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने के एक दिन पहले ही शमी की बेटी अस्पताल में भर्ती हुई थी. 14 महीने की बेटी को तेज बुखार था और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी.
शमी हर दिन मैच खत्म होने के बाद अस्पताल में अपनी बेटी के पास होते थे और फिर अगले दिन फिर मैदान पर खेलने के लिए मौजूद रहते थे. आखिर में शमी के लिए दोनों ओर से राहत की बात रही कि भारत ने मैच 178 रन से जीत लिया और दूसरी ओर उनकी बेटी भी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गयी.