जवानों ने दिया खून, पीएम कर रहे हैं दलाली : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे. जंतर -मंतर में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जवानों की खून पर दलाली कर रहे हैं. ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 8:56 PM

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे. जंतर -मंतर में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जवानों की खून पर दलाली कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने यह बयान ऐसे समय दिया है. जब देश में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को लेकर तीखी बहस चल रही है. सर्जिकल स्ट्राइक के तुरंत बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस कदम का समर्थन किया था. राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा था कि यह बेहद सही कदम है और हम सरकार के साथ है.

किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा "हमारे जवान हैं जिन्होंने खून दिया है, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छुपे हुए हो". ये बिल्कुल गलत है.’ गांधी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पूर्व लगभग एक महीने की ‘देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा’ के समापन के मौके पर यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे.कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना ने देश के लिए अपना काम किया है, आप अपना करिए.’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गांधी ने मोदी की प्रशंसा करते हुए लक्षित हमले के संदर्भ में कहा था कि उन्होंने दो साल में पहली बार प्रधानमंत्री जैसा काम किया है.
गांधी ने कहा कि देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है और किसानों तथा सैनिकों की जिम्मेदारी सौंपी है.उन्होंने कहा, ‘‘आपको देश के किसानों की मदद करनी चाहिए. आपको भारतीय सेना को सातवें वेतन आयोग के तहत और धन उपलब्ध कराना चाहिए, यह आपकी जिम्मेदारी है. इसलिए भारत की जनता ने आपको चुना है और यह सच्चाई है.’ गांधी ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जब पीओके के आतंकी ठिकानों पर सैन्य अभियान के सबूत सार्वजनिक करने को लेकर बहस चल रही है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मोदी पर देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने तथा युवाओं को रोजगार देने, कृषि उत्पादों के ज्यादा समर्थन मूल्य सहित अन्य चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों की मदद करते हैं लेकिन किसानों की ऋण माफी नहीं करते.
उन्होंने कहा, ‘‘आपने 15 लोगों को 1.10 लाख करोड रुपये दिये जबकि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, वे खुदकुशी कर रहे हैं. आप न्याय नहीं कर रहे हैं… आपने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की.’ गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी आपने हर साल दो करोड नौकरियों का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ… आपने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की वह भी नहीं हो रहा, आपने स्वच्छ भारत की बात की वह भी नहीं दिख रहा… आपने केवल एक काम किया कि देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटा.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसे बदलना है. करोडों युवा बेरोजगार हैं और आप कुछ नहीं कर रहे, यह स्वीकार्य नहीं है.’ उधर भाजपा ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ‘हम सभी जानते हैं राहुल अपरिपक्व हैं, लेकिन वह कितने अपरिपक्व हैं यह आज साबित हो गया’.

Next Article

Exit mobile version