नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान: पुंछ में फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
श्रीनगर : जम्मू के पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुंछ के माल्ती इलाके में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए . भारतीय जवानों ने भी पाक रेंजर्स की गोलीबारी […]
श्रीनगर : जम्मू के पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुंछ के माल्ती इलाके में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए . भारतीय जवानों ने भी पाक रेंजर्स की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस फायरिंग में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.
आपको बता दें कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है. सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारतीय सेना ने उड़ी हमले का करारा जवाब पीओके में आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दे दिया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं है.
पाकिस्तन लगातार भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी कर रहा है. विश्व के कई देशों ने पाकिस्तान को सख्त हिदायत दी है कि वह आतंकियों को प्रश्रय देना बंद करे, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. आतंकी गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है.
पांच ट्रक हथियार पुलिस ने बरामद
बुधवार को कराची के अजीजाबाद में इसका जीता-जागता उदारहण देखने को मिला. आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए छिपा कर रखे गये पांच ट्रक हथियार पुलिस ने बरामद किये हैं. ये हथियार अजीजाबाद स्थित मुत्ताहिदी कौमी मूवमेंट मुख्यालय में रखा गया था. कराची के एआइजी ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल कराची में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों में होना था. इन हथियारों को इकट्ठा करने में पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी व दक्षिण अफ्रिका के एक नेटवर्क का हाथ है, जिनका मकसद हिंसा फैलाना था. इस खरीद-फरोख्त में पाकिस्तन के एक राजनीतिक संगठन के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. एआइजी ने बताया कि इन हथियारों को अजीजाबाद के लाल किला ग्राउंड के पास स्थित लगभग तीन साल से खाली पड़े एक घर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में छिपा कर रखा गया था. जब्त किये गये हथियारों में 11 एंटी एयरक्रॉफ्ट गन, तीन 12.7 गन, 17 ग्रेनेड लॉन्चर्स, 39 लाइट मशीन गन, 82 सब मशीनगन, 7.62 एमएम के 4 लाख से अधिक कारतूस, 7 एमएम के 50000 हजार कारतूस, 84 आरपीजी-7 रॉकेट समेत अन्य कई हथियार शामिल हैं.
गुजरात तट पर चौकसी
अहमदाबाद: समुद्री मार्ग से आतंकियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद गुजरात तट पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. इस तट पर बंदरगाह, तेल रिफायनरी जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तथा द्वारका और सोमनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिर हैं. देवभूमि द्वारका एसपी ने कहा कि आइबी के ताजा इनपुट के आधार पर समुद्र तट पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देगा पाकिस्तान
इसलामाबाद: भारत पर कश्मीर मुद्दे को लेकर ‘दोहरी नीति’ अपनाने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. शरीफ ने भारत समस्याएं पैदा कर रहा है और कश्मीर के मुद्दे पर दोहरी नीति का सहारा ले रहा है. पाकिस्तान कश्मीर को लेकर नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा. नाटो की सैन्य समिति के प्रमुख पीटर पावेल के साथ बातचीत के क्रम में शरीफ ने यह बात कही.