शहादत को "ख़ून की दलाली" कहना ठीक नहीं, जवानों ने बहादुरी से किया सर्जिकल स्ट्राइक: केजरीवाल
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवरिया से शुरू हुई अपनी किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव में दिल्ली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. जंतर-मंतर पर किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली करने का आरोप लगाया जिसकी […]
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवरिया से शुरू हुई अपनी किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव में दिल्ली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. जंतर-मंतर पर किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली करने का आरोप लगाया जिसकी आम आदमी पार्टी ने निंदा की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की ‘दलाली’ वाली टिप्पणी पर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने जवानों की शहादत को "ख़ून की दलाली" कहा है. यह ठीक नहीं है. जवानों ने बहादुरी से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है.
आपको बता दें जंतर-मंतर में गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा कि हमारे जवानों ने जम्मू-कश्मीर में अपना खून दिया, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं. उनकी आप दलाली कर रहे हैं. ये बिल्कुल गलत है. राहुल ने कहा कि भारतीय सेना ने देश के लिए अपना काम किया है, आप अपना काम करिए. उन्होंने कहा कि आपको देश के किसानों की मदद करनी चाहिए. आपको भारतीय सेना को सातवें वेतन आयोग के तहत और धन उपलब्ध कराना चाहिए. राहुल का यह बयान हैरान करनेवाला है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.
राहुल गांधी जी ने जवानों की शहादत को "ख़ून की दलाली" बोला। ये ठीक नहीं। जवानों ने बहादुरी से surgical strikes किए। मेरी राय – https://t.co/pksW0FEX1S
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2016
प्रधानमंत्री के खिलाफ दलाली संबंधी टिप्पणी के लिए राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि उनकी टिप्पणियां भारतीय राजनीति में बेहद निचले स्तर की हैं. वह हताशा में बोल रहे हैं, क्योंकि सेना को सर्जिकल स्ट्राइक करने की अनुमति देने के बाद प्रधानमंत्री की व्यापक सराहना की जा रही है. भाजपा महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां उनका मानसिक दिवालियापन जाहिर करती हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हमलों को लेकर सेना और प्रधानमंत्री की हर ओर तारीफ हो रही है. आज इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.