2018 तक पाकिस्तान की सीमा को सील कर देंगे : राजनाथ सिंह

जैसलमेर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वर्ष 2018 तक भारत पाक सीमा को सील कर दिया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि देश पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. उरी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच आज यहांपहुंचकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 2:13 PM

जैसलमेर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वर्ष 2018 तक भारत पाक सीमा को सील कर दिया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि देश पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. उरी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच आज यहांपहुंचकर अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और गुजरात में ताजा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद सिंह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक भारत पाक सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ‘बार्डर सिक्योरिटी ग्रिड’ बनाया जाएगा और लगातार इसकी निगरानी की जाएगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू के साथ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के साथ तनाव बढा है. उन्होंने कहा कि देश पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. देशवासियों को सेना और जवानों पर विश्वास रखना चाहिए.

उन्हाेंने कहा कि सेना और जवानों पर पूरी तरह से विश्वास और भरोसा है. जिस तरह से किसान अपनी फसल की रखवाली करता है उसी तरह जवान सीमा की रखवाली कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री सिंह ने कहा कि गठित किये जाने वाले बार्डर सिक्योरिटी ग्रिड की हर स्तर पर निगरानी होगी और राज्य सरकार को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की सारी जिम्मेदारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को दी गयी है.

उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इतना ही कहना चाहते हैं कि जब देश के सामने बड़ी चुनौती है तो सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए, और इसमें कोई दो मत नहीं है कि इस समय भारत-पाक के बीच तनावबढ़ा है. सेना के जवान और सुरक्षाकर्मी जो कुछ कर रहे हैं उनके साथखड़े रहना चाहिए तथा उन पर भरोसा और यकीन करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version