नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें हत्यारा बताया. प्रेस कांफ्रेंस कर सिब्बल ने कहा कि जिन्होंने जेल की हवा खाई हो, जो तड़ीपार हुए हो, जिनके खिलाफ मर्डर के केस हो वो आज हमें बताएगें कि किसके मूल में खोट है? गौरतलब है कि अमित शाह ने आज ही मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उनके इस बयान से लगता है कि उनके मूल में ही खोट है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. सिब्बल ने कहा कि 2014 में नयी सरकार आई हैं, इन्हें शासन का अनुभव नहीं हैं लेकिन आज पता चल गया उन्हें बयान देने का भी कोई अनुभव नहीं हैं.
भाजपा पर हमला करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि शायद आज ये हमले होते ही नहीं अगर जैश ए मोहम्मद पैदा नहीं होता. जैश ए मोहम्मद को किसने पैदा किया? भाजपा ने. अगर मसूद अजहर को भाजपा ने रिहा न किया होता तो वो जैश ए मोहम्मद नहीं बना पाता. सिब्बल ने कहा कि आज आप आतंकवाद का आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हो, जो 67 सालों से हमेशा अपनी सेना के जवानों के साथ खड़े होते आई है.
मोदी पर हमला करते हुए सिब्बल ने कहा कि पहले आप झप्पियां डालते हो, फिर अपना चाल और चलन बदल लेते हो. हमें पता है पाकिस्तान क्या है? क्या जरूरत थी वहां जन्मदिन मनाने की? क्यूं वहां आपका खास दोस्त पाकिस्तान में 4000 मेगावाट का बिजली कारखाना लगा रहा है.सिब्बल ने कहा कि शहीदों के परिवार और उनकी कुरबानी के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे. रक्षा मंत्री और प्रधानमन्त्री को उनके परिवारों के पास जाने और उनकी शहादत पर गौरव करने के बजाय आगरा से लेकर गोवा तक सम्मान कराने कराने में व्यस्त हैं.
सिब्बल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिन इंदिरा गांधी की तुलना देवी दुर्गा से करते थे आज अमित शाह उनके मूल पर सवाल उठा रहे हैं. सिब्बल ने कहा कि हम नहीं सोचते थे कि भाजपा इतनी गिर जाएगी और उनके अध्यक्ष को ये बात कहनी पड़ जाएगी. जिन्होंने आजादी दिलाई वो उनके लिए कह रहे थे कि उनमें खोट है. मैं चाहूंगा मोदी जी खुद बयान दें और अपने अध्यक्ष से कहें कि लोकतंत्र में ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं.
सिब्बल ने कहा कि मोदी जी ये बात कैसे कहेगें वो खुद मजबूर है वो फायदा उठा रहे हैं. ये बड़ी बात कह रहे हैं कि आजादी के बाद पहली बार सेना ने LOC पार की, पता नहीं ये इतिहास जानते हैं कि नहीं? 1965 में मोदी जी, अमित शाह और पर्रीकर जी ने LOC पार की थी? 1971 में किसने क्रॉस की थी. 1999 में कारगिल में किसने क्रॉस की थी? क्या वो ये सब बातें भूल गये हैं? कह रहे हैं कि पहली बार LOC क्रॉस की है. हमारे जवानों ने ऐसे एतिहासिक काम पहले भी किये हैं लेकिन हमने कभी उन पर राजनीति नहीं की.
सिब्बल ने कहा कि हम आज भी अपनी सेना को सालम करते हैं. हमें याद हैं राहुल गांधी ने कहा था प्रधानमंत्री ने पहली बार कुछ करके दिखाया. हम कभी नहीं सोचते थे कि ये इतना गिर जायेगें कि ये सेना के काम को ऐसे दिखायेगें कि ये मोदी जी ने किया हैं. सिब्बल ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक मरीज हैं, उस मरीज के शरीर में आतंकवाद के रूप में कैंसर सेल हैं और हमारे जवान उन्हें कीमोथेरेपी दे रहे हैं. हम चाहते थे ये कैंसर खत्म हो और हम इसके लिए मोदी जी के साथ थे. लेकिन इसके बाद ये सोच रहे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मरीज सही हो गया.
सिब्बल ने कहा कि ये पोस्टरबाजी खत्म करो. जो सेना की कामयाबी है उस पर राजनीति बंद करो. सेना को चुपचाप अपना काम करने दो. सेना ने पहले भी किया था और सेना करती भी आ रही हैं. पूर्व सेना प्रमुख ने कहा है कि पहले भी ये काम हमने किये हैं. लेकिन हम बोले नहीं क्यूंकि ये काम बिना पॉलिटिक्स के होते हैं और चुपचाप होते हैं. आज इनके अध्यक्ष (अमित शाह) ने कहा कि हम इस सर्जिकल स्ट्राइक को लोगों तक ले जायेगें, ये स्पष्ट हो गया कि अब ये इस पर राजनीति करेगें. 4 सितम्बर 2013 का चुनाव आयोग ने बीजेपी को चुनाव में सेना के प्रयोग को लेकर फटकार भी लगाई थी, आज इनके अध्यक्ष ये बात भूल गये हैं.