धरना देना है तो आयें जंतर-मंतर
नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी पर सांकेतिक निशाना साधा है. पुलिस ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर धरना देने के तरीके के बारे में बताया है. विज्ञापन में कहा गया है कि आप धरना करना चाहते हैं तो दिल्ली के जंतर-मंतर या रामलीला मैदान पर आपका स्वागत है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुझाव […]
नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी पर सांकेतिक निशाना साधा है. पुलिस ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर धरना देने के तरीके के बारे में बताया है. विज्ञापन में कहा गया है कि आप धरना करना चाहते हैं तो दिल्ली के जंतर-मंतर या रामलीला मैदान पर आपका स्वागत है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुझाव दिया है कि वे जंतर-मंतर पर आएं और विरोध प्रदर्शन करें. पुलिस ने इसके लिए देश के बड़े अखबारों में शुक्रवार को विज्ञापन भी दिया है.
इस विज्ञापन के दो मायने निकाले जा रहे हैं. एक तो स्थानीय पुलिस राजधानी के विभिन्न इलाकों में होने वाले प्रदर्शनों से आम जनता को होने वाली परेशानी से वाकई में चिंतित है. ऐसे में वह एक जगह तय कर देना चाहती है ताकि सुरक्षा के लिहाज से भी सबकुछ व्यवस्थित रहे. वहीं कई लोग इसे अरविंद केजरीवाल सरकार के धरना राजनीति का साइड इफैक्ट बता रहे हैं.