दुनिया के पांच शीर्ष शहरों में होगा अमरावती : चंद्रबाबू
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि नया राजधानी शहर अमरावती दुनिया के पांच शीर्ष शहरों में से एक होगा.नायडू ने यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में एक परिचर्चा के दौरान यह बात कही.उन्होंने कहा,‘इस बार यह नया शहर बस रहा है और मैं सबसे बढिया बनाना चाहता […]
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि नया राजधानी शहर अमरावती दुनिया के पांच शीर्ष शहरों में से एक होगा.नायडू ने यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में एक परिचर्चा के दौरान यह बात कही.उन्होंने कहा,‘इस बार यह नया शहर बस रहा है और मैं सबसे बढिया बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों का हो.
मैं हाल ही के सभी शहरों के साथ काम किया है. यह दुनिया के पांच शीर्ष शहरों में से एक होगा. ‘ मुख्यमंत्री ने कहा,‘ जमीन उपलब्ध है. अब हमें श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, होटल व वित्तीय संस्थानों को इस नये शहर में लाना होगा. ‘ हैदराबाद के विकास में अपने काम को यदा करते हुए नायडू ने कहा,‘ इसमें नौ साल लगे। हमने अपनी सारी उर्जा व संसाधन हैदराबाद में लगा दी, हैदराबाद के कारण ही तेलंगाना में अधिशेष बजट है. ‘ उन्होंने कहा,‘ राजधानी का विभाजन बहुत दर्द भरी प्रक्रिया है. यह संकट है लेकिन (इस बार) मेरे लिए नई राजधानी स्थापित करने का एक अनूठा अवसर भी है