जयललिता अस्पताल में : गर्वनर ने मंत्रियों से बात कर सरकार के कामकाज की चर्चा की
चेन्नई : जयललिता के पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती रहने के मद्देनजर राज्यपाल विद्यासागर राव ने आज दो वरिष्ठ मंत्रियों और मुख्य सचिव पी राममोहन राव से मुलाकात की तथा रोजाना के प्रशासन और सरकार के कामकाज पर चर्चा की. राजभवन की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्यपाल ने सररकार के […]
चेन्नई : जयललिता के पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती रहने के मद्देनजर राज्यपाल विद्यासागर राव ने आज दो वरिष्ठ मंत्रियों और मुख्य सचिव पी राममोहन राव से मुलाकात की तथा रोजाना के प्रशासन और सरकार के कामकाज पर चर्चा की. राजभवन की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्यपाल ने सररकार के सामान्य प्रशासन के बारे में जानकारी ली. इसमें बताया गया है कि सरकार के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को रोजाना के प्रशासनिक मामलों और अन्य सामान्य विषयों के बारे में जानकारी दी.
वित्त मंत्री ओ पन्नीरसेलवम और उनके कैबिनेट सहयोगी ईके पलनीस्वामी ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल ओपोलो अस्पताल गए जहां जयललिता बुखार और शरीर में पानी की कमी के चलते को 22 सितंबर से भर्ती हैं. इस बीच, भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राज्य में प्रशासनिक अव्यवस्था होने का आरोप लगाते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. राज्यसभा सदस्य ने आज दावा किया कि एक सेवानिवृत्त मुख्य सचिव को काम काज करने की इजाजत दी गई है.