आप ने पर्रिकर, राव के खिलाफ दर्ज कराई राजद्रोह की शिकायत
नयी दिल्ली : आप ने आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव के खिलाफ सशस्त्र बलों पर उनकी टिप्पणियों को लेकर ‘‘राजद्रोह” की शिकायत दर्ज कराई है. आईपी एस्टेट पुलिस थाने को लिखे पत्र में आप की दिल्ली इकाई के समन्वयक दिलीप पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनकी टिप्पणियां न केवल […]
नयी दिल्ली : आप ने आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव के खिलाफ सशस्त्र बलों पर उनकी टिप्पणियों को लेकर ‘‘राजद्रोह” की शिकायत दर्ज कराई है.
आईपी एस्टेट पुलिस थाने को लिखे पत्र में आप की दिल्ली इकाई के समन्वयक दिलीप पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनकी टिप्पणियां न केवल ‘‘तिरस्कारपूर्ण” हैं बल्कि सशस्त्र बलों के प्रति असंतोष पैदा करने का सुनियोजित प्रयास हैं. पर्रिकर ने एक अक्तूबर को देहरादून में रामायण का संदर्भ दिया था जिसमें हनुमान ने अपनी शक्तियों के बारे में जामवंत द्वारा याद दिलाए जाने के बाद एक ही छलांग में समुद्र पार कर लिया था.
रक्षा मंत्री ने कहा था ‘‘भारतीय सैनिक हनुमान की तरह हैं जिन्हें लक्षित हमलों से पहले अपनी शक्तियों का पता नहीं था।” पार्टी ने कल कहा कि राव ने दावा किया था कि पहली बार सेना को अपनी क्षमताओं का अहसास कराया गया और यह कह कर उन्होंने सेना तथा उसके बलिदानों का अपमान किया है. पार्टी की युवा शाखा ने जंतर मंतर पर ‘‘प्रार्थना” का भी आयोजन किया ताकि भाजपा नेताओं को ‘‘सद्बुद्धि” आए.