बोले केजरीवाल,गोलगप्पे के साथ चटनी ज्यादा खा ली तो भ्रष्‍टाचारी हो गया

नयी दिल्ली:ऑटोवाले के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्‍टाचारी एक हो गये हैं. चाहे वो भाजपा वाले हो या कांग्रेस वाले. उन्होंने अनिल अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ बिजली कंपनियां दिल्ली में भ्रष्‍टाचार भी कर रहे हैं और सीनाजोरी भी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 1:54 PM

नयी दिल्ली:ऑटोवाले के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्‍टाचारी एक हो गये हैं. चाहे वो भाजपा वाले हो या कांग्रेस वाले. उन्होंने अनिल अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ बिजली कंपनियां दिल्ली में भ्रष्‍टाचार भी कर रहे हैं और सीनाजोरी भी कर रहे हैं. वो कहते हैं कि दिल्ली की बिजली काट देंगे.

वो सुन लें अगर बिजली काटी गयी तो दिल्ली वाले उन्हें भगा देंगे और नयी कंपनी ले आयेंगे. उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल पर भ्रष्‍टाचारियों की रिकार्डिंग करके मेरे पास आना. मैं उन्हें जेल भिजवाउंगा. घूस देने से मना नहीं करना बस उनकी रिकार्डिंग कर लेना. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्‍टाचारियों के हाथ मीडियावाले भी बिक चुके हैं.

वे अपने चैनल में चलाते हैं कि केजरीवाल ने बंगला मांग लिया गोलगप्पे के साथ चटनी ज्यादा मांग ली सैंडल खरीद लिया. केजरीवाल भ्रष्‍टाचारी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल संविधान के खिलाफ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version