रहमान खान ने कहा,मोदी ‘कृत्रिम व्यक्तित्व’, कभी भारत के पीएम नहीं बन सकते

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को ‘कृत्रिम व्यक्तित्व’ करार देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने कहा है कि मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि ऐसा हिन्दुस्तान की लोकतंत्र के लिए खतरनाक और लोगों के हित में नहीं होगा. मुजफ्फरनगर दंगे को हिन्दुस्तान के लोकतंत्र पर धब्बा करार देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 2:47 PM

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को ‘कृत्रिम व्यक्तित्व’ करार देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने कहा है कि मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि ऐसा हिन्दुस्तान की लोकतंत्र के लिए खतरनाक और लोगों के हित में नहीं होगा. मुजफ्फरनगर दंगे को हिन्दुस्तान के लोकतंत्र पर धब्बा करार देते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को पूरी तरह से विफल बताया.

रहमान खान ने कहा, ‘‘भाजपा की मजबूरी है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कट्टर छवि वाले चेहरे को पेश करे. मोदी केवल कांग्रेस को गालियां देते हैं और आलोचना करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गाली देने और आलोचना करने के अलावा नरेन्द्र मोदी के पास लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे. लोगों के हित में नहीं है कि वे प्रधानमंत्री बने. वह तानाशाह हो जायेंगे, जो हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए खतरा होगा.’’

रहमान खान ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी एक कृत्रिम व्यक्तित्व है. वह मंच पर आने पर अपने आप को कामयाब मुख्यमंत्री, कामयाब नेता तथा हिन्दुस्तान का मुस्तकबिल बदलने वाले व्यक्ति के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हैं और इस संदर्भ में गुजरात का उल्लेख करते हैं.’’ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने दावा किया कि गुजरात के विकास में नरेन्द्र मोदी का कोई योगदान नहीं है. गुजरात पहले से ही विकसित रहा है. गुजरात के लोग दूरदर्शी रहे हैं. गुजरात में औद्योगिक विकास कांग्रेस की पूर्व की सरकार की देन है. मोदी पूर्व की अच्छी सरकार के काम पर अपना दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रचार पर लाखों.करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है जबकि स्थिति इसके उलट है.

Next Article

Exit mobile version