किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं सशस्त्र बल : अरुप राहा

हिंडन एयरबेस: पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन और कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच भारतीय वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा ने आज कहा कि सशस्त्र बल देश के सामने मौजूद किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सशस्त्र बल मुस्तैद हैं और अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 5:21 PM

हिंडन एयरबेस: पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन और कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच भारतीय वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा ने आज कहा कि सशस्त्र बल देश के सामने मौजूद किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सशस्त्र बल मुस्तैद हैं और अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने एलओसी के पार आतंकी शिविरों पर लक्षित हमलों को लेकर राजनीतिक रस्साकशी पर टिप्पणी नहीं की.

भारतीय वायु सेना ने आज अपना 84वां स्थापना दिवस मनाया और राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के हिंडन वायु सेना स्टेशन पर लडाकू विमानों के शानदार करतब दिखाये गये. एयर चीफ मार्शल इसी समारोह को संबोधित कर रहे थे. विमानों के प्रदर्शन के दौरान पहली बार स्वदेश निर्मित हल्के लडाकू विमान ने अपने करतब दिखाये जिस पर मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.
समारोह में अपने परंपरागत भाषण में वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘आज दुनिया संक्रमण काल से गुजर रही है. उरी और पठानकोट में आतंकवादी हमले उस मुश्किल वक्त की तरफ इशारा करते हैं, जिसमें हम रह रहे हैं.’ वायु सेना के आज जारी आधिकारिक फेसबुक पेज ‘इंडियन एयर फोर्स, पॉवर टू पनिश’ पर अपने संदेश में वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना अपने कुछ अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों को संचालित कर रही है और जांबाज सैनिक आसमान पर सतत नजर रख रहे हैं. राहा ने कहा, ‘‘हम किसी भी खतरे का सामना करने का प्रशिक्षण देते रहते हैं और किसी भी चुनौती का पूरी तरह मुंहतोड जवाब देने के लिए तैयार हैं.’
बाद में पाकिस्तान से बढ़ते खतरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. वह उन खतरों का जिक्र भी कर रहे थे जिनमें पाकिस्तान आतंकवादियों के जरिये भारत के खिलाफ एक तरह का छद्म युद्ध छेड रहा है.राहा ने कहा कि आतंकवादी हमेशा कुछ अधिक हासिल कर सकते हैं लेकिन सशस्त्र बल उन्हें समाप्त करने में सक्षम हैं.उन्होंने कहा, ‘‘हर घटना के साथ बल स्मार्ट होते जा रहे हैं और नई चीजें सीख रहे हैं.’ लक्षित हमलों पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर राहा ने कहा, ‘‘सशस्त्र बल मुस्तैद हैं और अपना काम कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version