नरेंद्र मोदी ने समानता सुनिश्चित करने वाले विकास माडल की वकालत की
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां मुस्लिम व्यवसायियों के सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने सभी समूहों को एक साथ लाकर एवं समानता सुनिश्चित करने वाले विकास के माडल को अपनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने की आवश्यकता पर आज बल दिया. सम्मेलन में मोदी ने कहा कि देश के विकास के […]
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां मुस्लिम व्यवसायियों के सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने सभी समूहों को एक साथ लाकर एवं समानता सुनिश्चित करने वाले विकास के माडल को अपनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने की आवश्यकता पर आज बल दिया.
सम्मेलन में मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए लोगों की सुरक्षा, समानता व समृद्धि सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं और भाजपा भी ऐसा कर रही है. हालांकि, अंतर यह है कि उनकी पार्टी लोगों को सशक्त करने के लिए सत्ता चाह रही है.साबरमती नदी के किनारे पहली बार हो रहे तीन दिवसीय इस सम्मेलन ‘उम्मत बिजनेस’ सम्मेलन में करीब 50 व्यावसायिक इकाइयों ने अपने स्टाल लगाए हैं. सम्मेलन को ‘ कारोबार में सौहार्द, आइये साथ मिलकर तरक्की करें’ नाम दिया गया है. इसमें आटोमोबाइल से आईटी क्षेत्र की इकाइयां शामिल हैं.
मोदी ने चौतरफा विकास की वकालत करते हुए कहा कि गुजरात की खासियत उसका उद्यमशील समाज है. व्यक्ति चाहे जिस भी समुदाय का हो, वह इससे जुड़ा है. हमें अपनी क्षमता दिखाने के लिए आज की दुनिया में प्रतिस्पर्धी होना महत्वपूर्ण है.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ एक स्वस्थ समाज का निर्माण सभी समुदायों को साथ लेकर ही किया जा सकता है. गुजरात के विकास के चार पहलुओं. सुरक्षा, समानता, समृद्धि व सक्रियता. को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि ये पहलू सभी सरकारी व सामाजिक पहल में निहित हैं जिससे लोगों के लिए एक सुरक्षित जीवनयापन सुनिश्चित हुआ. मोदी ने जोर दिया कि मुस्लिम महिलाओं को भी विकास की यात्र में शामिल किए जाने की जरुरत है.