बोले राजनाथ- हमला हुआ तो गोलियां नहीं गिनेगा भारत, देंगे करारा जवाब

बाड़मेर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले में अंतररराष्ट्रीय सीमा पर कई चौकियों का दौरा किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीमा स्कूटर पर पूरे सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद सिंह ने कहा कि भारत अपनी तरफ से हमला नहीं करेगा, लेकिन युद्ध थोपा गया तो फिर गोलियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 9:08 AM

बाड़मेर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले में अंतररराष्ट्रीय सीमा पर कई चौकियों का दौरा किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीमा स्कूटर पर पूरे सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद सिंह ने कहा कि भारत अपनी तरफ से हमला नहीं करेगा, लेकिन युद्ध थोपा गया तो फिर गोलियां भी नहीं गिनेगा.

सैनिक सम्मेलन में उन्होंने बीएसएफ के जवानों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि सीमाओं पर जो स्थितियां चल रही हैं, उससे आप वाकिफ हैं. आप हर चुनौती का सामना बेहतर तरीके से करने में सक्षम हैं, फिर भी आपको हर स्थिति के लिए हरदम तैयार रहना होगा. सीमा के क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त किया जायेगा. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजीजू , केंद्रीय गृह सचिव विजय महर्षि ,सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक केके शर्मा भी थे.


सेना बात नहीं कार्रवाई करेगी

नयी दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच वायु सेना प्रमुख अरूप राहा ने शनिवार को कहा कि हमारे जवान किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. सशस्त्र बल इन मसलों पर बात नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ परिणाम देंगे, जिसकी देश उम्मीद करता है. वैसे भी इस मुद्दे पर बहुत बात हो चुकी है. समाज का हर वर्ग इस पर अपनी राय दे रहा है. राहा हिंडन वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना के 84 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. वायु सेना प्रमुख ने कहा कि आज दुनिया संक्रमण काल से गुजर रही है. उड़ी व पठानकोट में आतंकी हमले उस मुश्किल वक्त की तरफ इशारा करते हैं, जिसमें हम रह रहे हैं. इस दौरान उन खतरों का भी जिक्र किया, जिनमें पाकिस्तान आतंकियों के जरिये भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रहा है. वायु सेना के आधिकारिक फेसबुक पेज ‘इंडियन एयर फोर्स, पॉवर टू पनिश’ पर अपने संदेश में राहा ने कहा कि जांबाज सैनिक आसमान पर सतत नजर रख रहे हैं. सच तो यह है कि हर घटना के साथ बल स्मार्ट होते जा रहे हैं और नयी चीजें सीख रहे हैं. उनका बयान ताजा घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में आया है.

पाक की गोलीबारी में एक जवान जख्मी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी टुकड़ियों की ओर से की गयी फायरिंग में एक भारतीय जवान बुरी तरह घायल हो गया है. शनिवार की सुबह पांच बजे के करीब सेना की पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गयी. पिछले पांच दिनों में 25 से ज्यादा बार एलओसी पार से फायरिंग की जा चुकी है.

हटाये जायेंगे आइएसआइ प्रमुख !

इसलामाबाद: पाकिस्तान की बेहद ताकतवर माने जानेवाली जासूसी एजेंसी आइएसआइ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को अगले कुछ हफ्तों में हटाया जा सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह दावा किया गया है. यह कदम ऐसे समय देखने को मिल रहा है, जब आतंकियों के खिलाफ भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना पर भारी दबाव है. अख्तर को सितंबर, 2014 में इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (आइएसआइ) का महानिदेशक बनाया गया था. नवंबर, 2014 में लेफ्टिनेंट जनरल जहीर उल इसलाम की जगह पद संभाला था. इस पद पर नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होती है. इसमें तभी बदलाव आता है, जब आइएसआइ प्रमुख रिटायर्ड हो जायें या सैन्य प्रमुख उनकी जगह ले लें. रिपोर्ट है कि कराची पलटन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार उनकी जगह ले सकते हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान में आइएसआइ और सेना ही भारत के खिलाफ आतंकियों को शरण देने का प्रमुख जरिया हैं. लेकिन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ताकतों को मदद रोकने की मांग तेज हो रही है.

मोदी के सत्ता में रहते अच्छे संबंध नहीं : अजीज

इसलामाबाद: नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत के साथ संबंधों में सफलता की उम्मीद नहीं है. उन्होंने भारत पर वर्चस्ववादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि सीमा को सील करने में कोई नुकसान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version