आरएसएस प्रमुख ने लक्षित हमले की प्रशंसा की, कहा कि शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता

नागपुर : सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले की प्रशंसा करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यह इस बात का गवाह है कि दुनिया में शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इन हमलों के तरीके से भारत द्वारा शक्ति दिखाने से साबित होता है कि दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 10:51 PM

नागपुर : सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले की प्रशंसा करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यह इस बात का गवाह है कि दुनिया में शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इन हमलों के तरीके से भारत द्वारा शक्ति दिखाने से साबित होता है कि दुनिया उन लोगों के साथ खडी होती है जिनके पास ताकत है.

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता चाहे यह अच्छा हो या बुरा। हमने अभी तक अपनी ताकत नहीं दिखाई थी। इसलिए जब भी तनाव होता है तो अमेरिका हमसे शांत रहने को कहता है.” भागवत ने कहा, ‘‘लेकिन जब से हमने ताकत दिखानी शुरु की है जो लोग हमें शांत रहने को कहते थे वे हमारे साथ खडे होने लगे हैं. ऐसा इसलिए है कि हमने अपनी ताकत दिखाई है.” आरएसएस के सरसंघचालक ने यहां एक स्थानीय मंदिर में ये बयान दिए जहां वह नवरात्रि त्योहार के लिए आए थे.

Next Article

Exit mobile version