10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर में कश्मीरी लड़कों ने बचाई सेना के जवानों की जान, वीडियो वायरल

जम्मू: श्रीनगर हाइवे पर रविवार को सेना की गाड़ी पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो जवान जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय कश्मीरी युवकों ने पत्थरबाजी करने वाले कश्‍मीरियों को ठेंगा दिखाते हुए इन जवानों की मदद की जिसकी वाहवाही पूरे देश में हो रही है. खुद सेना ने इन […]

जम्मू: श्रीनगर हाइवे पर रविवार को सेना की गाड़ी पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो जवान जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय कश्मीरी युवकों ने पत्थरबाजी करने वाले कश्‍मीरियों को ठेंगा दिखाते हुए इन जवानों की मदद की जिसकी वाहवाही पूरे देश में हो रही है. खुद सेना ने इन युवकों को शुक्रिया कहा… इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो गया है.

आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में सेना और कश्मीरी लड़कों के बीच पत्थरमार आंदोलन के बाद वहां तनाव का माहौल है. ऐसे में इस वीडियो की चर्चा चारो ओर हो रही है और इस वीडियो का संदेश बहुत बड़ा है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर हाइवे पर लासजन में सेना की एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई और सेना के दो जवान जख्मी हो गए. गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि दोनों सवार जवान उसके अंदर फंस गए.

लेकिन इस हादसे के बाद जो नजारा सामने आया उसने देश का दिल जीत लिया. क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे सेना के दो जवानों को निकालने का कार्य श्रीनगर के स्थानीय लड़कों ने किया. इन लड़कों ने उन पत्थरबाजों को करारा जवाब दिया जो घाटी में अशांति फैलाए हुए हैं. पेड़ से टकराकर गाड़ी इतनी बुरी तरह से फंस गई थी कि जवानों को निकालने में लड़कों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

लड़कों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के बराबर में एक ट्रक खड़ा कर दिया. उससे माध्‍यम से वे ड्राइवर केबिन तक पहुंचे और वहां से जवानों को बाहर निकाला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया में शेयर किया जिसके बाद से ये वीडियो वायरल हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें