बिहार में प्राइमरी टीचर बनने का सुनहरा मौका
मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ एनसीटीइ डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग शिक्षक के रूप में कैरियर की शुरुआत करने का सुनहरा मौका दे रहा है. आयोग की ओर से प्राथमिक टीचर के 272 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यदि आप पात्रता शर्तों को पूरा करते […]
मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ एनसीटीइ डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग शिक्षक के रूप में कैरियर की शुरुआत करने का सुनहरा मौका दे रहा है. आयोग की ओर से प्राथमिक टीचर के 272 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यदि आप पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो इन पदों पर भरती के लिए आयोजित की जानेवाली परीक्षा में शामिल होकर शिक्षण के क्षेत्र में कदम रखने की पहल कर सकते हैं.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालयों में प्राइमरी टीचर के 272 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 162, अन्य पिछड़ा वर्ग से 67, पिछड़ा वर्ग से 21, पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों से 11 और अनुसूचित जाति से 11 पदों पर आवेदन की मांग की गयी है.
आवेदन के लिए पात्रता शर्तें
आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के पास मान्यताप्राप्त विद्यालय या संस्थान से 12वीं और एनसीटीइ से डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदनकर्ता के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गयी है.
क्या होगी चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में दिये गये व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा को दो भागों ‘क’ और ‘ख’ में बांटा जायेगा. प्रत्येक भाग के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 4 अंक दिये जायेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जायेगा.
प्रथम भाग होगा हिंदी भाषा कापरीक्षा के प्रथम भाग यानी भाग ‘क’ के तहत हिंदी भाषा के ज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. इस भाग में कुल 100 होंगे. हिंदी विषय में अर्हतांक 30 प्रतिशत तय किया गया है, लेकिन मेरिट लिस्ट तैयार करने में इन अंकों की गणना नहीं की जायेगी. जो उम्मीदवार इस विषय में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर सकेंगे, उनके दूसरे प्रश्न पत्र के अंकों का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा. अत: उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं माना जायेगा.
सामान्य ज्ञान का होगा दूसरा भाग
परीक्षा के दूसरे भाग यानी भाग ‘ख’ में सामान्य ज्ञान के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता जांच के 50-50 प्रश्न होंगे. परीक्षा के इस भाग की तैयारी के लिए उम्मीदवार को आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी, वर्तमान में घटी घटनाओं का सूक्ष्म अवलोकन करना होगा. विज्ञान, प्रगति, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खबरों पर नजर रखनी होगी. वहीं विज्ञान व गणित के प्रश्नों की तैयारी के लिए मैट्रिक स्तर तक की गणित व विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा. मानसिक क्षमता जांच के प्रश्नों की तैयारी के लिए सादृश्य, समानता एवं भिन्नता एवं स्थान कल्पना जैसे शाब्दिक व गैर शाब्दिक प्रश्नों काे हल करने का अभ्यास करना होगा.
वेतनमान : 9300- 34,800 व ग्रेड पे 4200 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन शुल्क : सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये.
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अक्तूबर, 2016.
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगइन कर 24 अक्तूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://bssc.bih.nic.in/Advertisement/16010116_adv.pdf