फुल पैंट में आरएसएस कार्यकर्ता, हुई हथियारों की पूजा

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) ने पहली बार फुल पैंट में नजर आये. आज विजयदशमी के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने संघ में हथियार की पूजा की. हालांकि अभी भी कई कार्यकर्ता है जिन्हें अबतक फुल पैंट नहीं मिली है. लगभग 90 सालों के बाद कार्यकर्ताओं को फुलपैंट मिला है. इस बार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2016 8:56 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) ने पहली बार फुल पैंट में नजर आये. आज विजयदशमी के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने संघ में हथियार की पूजा की. हालांकि अभी भी कई कार्यकर्ता है जिन्हें अबतक फुल पैंट नहीं मिली है. लगभग 90 सालों के बाद कार्यकर्ताओं को फुलपैंट मिला है. इस बार का स्थापना दिवस आरएसएस के लिए इसलिए भी खास है.

कार्यकर्ताओं का ड्रेस अब भूरे रंग के फुलपैंट, सफेद शर्ट और काली टोपी है. मोजा पहले के खाकी की जगह गहरे भूरे रंग का होगा. लाठी अभी भी ड्रेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सर्दियों के लिए भूरे रंग का स्वेटर भी तैयार किया जा रहा है. एक लाख स्वेटर की पहली खेप के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं.
संघ में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ी है और लोगों का उत्साह भी बढ़ा है. संघ के मीडिया विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर संघ के साथ काम करने वाले लोग बढ़े हैं. लोगों के उत्साह और संख्या में हो रही बढोत्तरी के मद्देनजर यह बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव के लिए 2009 में विचार हुआ था लेकिन किसी कारण से उस वक्त यह फैसला नहीं हो सका.
हालांकि फिर एक बार बदलाव की कोशिश हुई. इस प्रस्ताव को 2015 में फिर से रखा गया. इसके बाद संघ के नेताओं और कार्यकर्ताओं में यूनिफॉर्म बदलने पर सहमति बनी. इसके बाद कुछ महीने पहले संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इसे मंजूरी दी. अब नये यूनिफॉर्म के साथ कार्यकर्ता उत्साह में है.

Next Article

Exit mobile version