रामलीला में हनुमान बने थे धन्नाराम, मंचन के दौरान हादसे में मौत
बीकानेर : रामलीला मंचन के दौरान हनुमान बने शख्स की आज यहांगिरकर मौत हो गयी. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. जिनकी मौत हुई उनका नाम धन्नाराम बेनू था. उनकी उम्र 62 साल थी और लगभग 35 सालों से वो रामलीला में अलग-अलग भूमिका निभाते आये थे. इस बार उन्हें […]
बीकानेर : रामलीला मंचन के दौरान हनुमान बने शख्स की आज यहांगिरकर मौत हो गयी. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. जिनकी मौत हुई उनका नाम धन्नाराम बेनू था. उनकी उम्र 62 साल थी और लगभग 35 सालों से वो रामलीला में अलग-अलग भूमिका निभाते आये थे.
इस बार उन्हें रामलीला में हनुमान की भूमिका मिली थी. उन्हें एक लंबी रस्सी के सहारे से नीचे उतरना था. लेकिन बीच में उनका बैलेंस बिगड़ गया. लगभग 50 फीट की ऊंचाई से वो नीचे गिर गये. इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
जिस वक्त वह भूमिका निभा रहे थे उस वक्त संजीवनी बूटी लेने का प्रसंग चल रहा था. रामलीला देखने आये लोग इस हादसे के बाद हैरान हैं. एक चश्मदीद ने कहा, मैं कई सालों से रामलीला देख रहा हूं लेकिन इस तरह का हादसा कभी नहीं देखा. इस हादसे के बाद लोग बेहद दुखी हैं.