29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के बारे में क्षेत्रीय मीडिया के करीब 150 संपादकों को संबोधित करेंगे राजनाथ

नयीदिल्ली : पाकिस्तान के साथबढ़ते तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश की आंतरिक सुरक्षा और भारत-पाक सीमा के मौजूदा हालात के बारे में क्षेत्रीय मीडिया के करीब 150 संपादकों को जानकारी देंगे. गृहमंत्री अगले हफ्ते चंडीगढ़ में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रकाशित होने वाले ज्यादातर […]

नयीदिल्ली : पाकिस्तान के साथबढ़ते तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश की आंतरिक सुरक्षा और भारत-पाक सीमा के मौजूदा हालात के बारे में क्षेत्रीय मीडिया के करीब 150 संपादकों को जानकारी देंगे.

गृहमंत्री अगले हफ्ते चंडीगढ़ में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रकाशित होने वाले ज्यादातर क्षेत्रीय अखबारों के संपादकों को आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताएंगे. राजनाथ सुरक्षा मामलों पर केबिनेट कमेटी के एक प्रमुख सदस्य भी हैं.

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वह 17 अक्तूबर को क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्याें के संपादक शरीक हाेंगे. अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री सरकार की विभिन्न कोशिशों, नीतियों और कार्यक्रमों के परिप्रेक्ष्य और संदर्भ के बारेमें बताएंगे. उरीमें आतंकवादियों के हमले में 19 सैनिकों के शहीद होने पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: में सेना के लक्षित हमले :सर्जिकल स्ट्राइक: करने के करीब पखवाड़े भर बाद यह सम्मेलन हो रहा है. दरअसल, क्षेत्रीय मीडिया के संपादक जिन क्षेत्राें से हैं, वहां से सशस्त्र बलों के जवानों का बड़ा हिस्सा भी आता है. साथ ही, पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को लेकर लोग बहुत भावनात्मक हैं.

गृहमंत्री द्वारा आंतरिक सुरक्षा पर राजग सरकार के व्यापक एजेंडा और पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी दिए जाने की उम्मीद है. सिंह पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान से लगी सीमा को दिसंबर 2018 तक सील कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि भारत कभी किसी पर हमला नहीं करता और यह दूसरे की जमीन हथियाने की मंशा भी नहीं रखता. उन्होंने कहा कि हम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ में यकीन रखते हैं. हम कभी पहले गोली नहीं चलाते लेकिन यदि हमला हुआ तो जवाब में हम ट्रिगर दबाने पर कभी गोलियां गिनते भी नहीं.

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर करने की मोदी सरकार की कोशिशों के बावजूद इस्लामाबाद से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. नयी दिल्ली में स्थापित नेशनल मीडिया सेंटर की तर्ज पर देश के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्रीय मीडिया केंद्र स्थापित करने के राजग सरकार के इरादे की भी सिंह द्वारा इस सम्मेलन में घोषणा किए जाने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर की उनकी हालिया यात्रा के दौरान राज्य के पत्रकारों ने उनसे श्रीनगर और जम्मू में मीडिया केंद्र स्थापित करनेमें मदद करने का अनुरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें