श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में स्थित एक सरकारी इमारत में मोर्टार दागे और आईईडी विस्फोट किये जहां आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है. खबरें ये भी हैं एक आतंकवादी सुरक्षाबलों की गोलियों से मारा गया है. यहां आज लगातार दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने यहां बताया कि सैन्यकर्मियों ने आतंकियों को मार गिराने या उन्हें इमारत के एक कोने में जाने को मजबूर करने के लिए नियमित अंतराल पर उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की बहुमंजिला इमारत पर मोर्टार के गोले दागे. आतंकियों ने जवाब में गोलीबारी नहीं की.
अभियान पिछले 36 घंटों से जारी है और इसके कल सुबह होने तक खत्म होने की संभावना नहीं दिख रही. कल तड़के अभियान शुरू किया गया था. कंक्रीट की इस इमारत की दीवारों के विस्फोट से उड़ने के कारण इसका अधिकतर हिस्सा जीर्ण शीर्ण दिख रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो को बुलाया गया है लेकिन इसमें लोग हताहत ना हों, इसके लिए सुरक्षाबल कर्मी इमारत में घुसने की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आतंकी फरार ना हो, इसके लिए ईडीआई परिसर के पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. कल तड़के तीन से चार आतंकी ईडीआई परिसर में घुस गए थे और इनमें से एक इमारत में उन्होंने पोजीशन ले ली थी. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि आतंकी नाव से आने के बाद नदी किनारे से परिसर में घुसे हों लेकिन इसकी पुष्टि अभियान खत्म होने के बाद ही हो सकेगी. परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का ध्यान आकर्षित करने के लिए होटल के कमरे में कुछ गद्दों में आग लग दी.
इमारत से धुंआ निकलने के कुछ ही मिनटों बाद पुलिस और सुरक्षा बल यहां पहुंच भी गए. अधिकारियों ने बताया की शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए कल मोर्टार के गोले दागे थे, हल्की मशीन गनों और अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था. आतंकियों ने इस साल फरवरी में भी इमारत को निशाना बनाया था. तब 48 घंटों तक चली मुठभेड़ में सेना के दो युवा अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान और संस्थान में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.