केरल के कन्नूर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, सीपीएम पर जताया संदेह

कन्नूर : केरल के कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी है. यह हत्या सत्ताधारी सीपीएम के एक कार्यकर्ता की हत्या के दो दिन की गयी है. इससे दोनों हत्याकांडों के बीच संबंध होने का अंदेशा जताया जा रहा है. इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 11:54 AM

कन्नूर : केरल के कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी है. यह हत्या सत्ताधारी सीपीएम के एक कार्यकर्ता की हत्या के दो दिन की गयी है. इससे दोनों हत्याकांडों के बीच संबंध होने का अंदेशा जताया जा रहा है. इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की हत्या में सीपीएम का हाथ है. उक्त भाजपा कार्यकर्ता का नाम रेमिथ है.कन्नूर पुलिस इस मामलेकीपड़ताल कर रही है.

सोमवार को 52 वर्षीय एक सीपीएम कार्यकर्ता मोहनन के की यहां हत्या कर दी गयी थी. मोहनन सीपीएम लोकल कमेटी का नेता थे. उनकी हत्या पांच लोगों ने व्यस्त बाजार में उनके ऊपर हमला कर की थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनकी हत्या नाकाबपोशों ने की थी और प्रथम दृष्टया यह राजनीतिक हत्या लगती है.

इस हत्याकांड में सीपीएम ने भाजपा का हाथ होने का संदेह जताया था. मालूम हो कि कन्नूर राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील स्थल है और मई में सीपीएम की सरकार आने के बाद अबतक वहां राजनीतिक हिंसा के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version