चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का हाल जानने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंचे. जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. 11 अक्टूबर को तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने जयललिता के सारे विभाग वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिए. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि जयललिता मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहेंगी. जयललिता के लिए पूरे तमिलनाडु के लोग प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिरों में हवन आदि किये जा रहे हैं. कई समर्थक तो जान की बाजी लगाकर मन्नत मांग रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बुखार और शरीर में पानी की कमी होने की शिकायत पर 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तमिलनाडु और केरल के राज्यपाल सीवी राव एवं पी. सदाशिवम, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन व पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पहले ही अपोलो अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. कल ही पार्टी के सूत्रों और चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारी ने जानकारी दी थी कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ अपोलो अस्पताल जायेंगे. सूत्रों का कहना है दोनों नेता आज ही दिल्ली लौट जायेंगे.