सीबीआइ की पहली महिला एडीजी अर्चना रामसुंदरम
नयी दिल्लीः वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम को शुक्रवार को सीबीआइ का अतिरिक्त निर्देशक (एडीजी)नियुक्त किया गया. साथ ही वह जांच एजेंसी के इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गयीं हैं. तमिलनाडु कैडर की 1980 बैच की अधिकारी के लिए यह घर वापसी जैसा है, क्योंकि वह पूर्व में एजेंसी में उप महानिरीक्षक […]
नयी दिल्लीः वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम को शुक्रवार को सीबीआइ का अतिरिक्त निर्देशक (एडीजी)नियुक्त किया गया. साथ ही वह जांच एजेंसी के इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गयीं हैं. तमिलनाडु कैडर की 1980 बैच की अधिकारी के लिए यह घर वापसी जैसा है, क्योंकि वह पूर्व में एजेंसी में उप महानिरीक्षक और पहली महिला संयुक्त निदेशक रह चुकी हैं.
वह 1999 से 2006 के बीच आर्थिक अपराधों से जुड़े कई मामले देख चुकी हैं. सीबीआइ के निदेशक रंजीत सिंह ने कार्मिक विभाग को उनके नाम की सिफारिश की थी. अपने पिछले कार्यकाल में रामसुंदरम ने तेलगी स्टांप घोटाले समेत कई आर्थिक अपराध के मामलों की जांच की थी.