कांग्रेस के हित की रक्षा नहीं करें : केजरीवाल
नयी दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ टकराव तेज करते हुए जन लोकपाल बिल पर उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिख कर कहा कि वह कांग्रेस व केंद्रीय गृह मंत्रालय के हित की रक्षा नहीं करें. जंग को भेजे सख्त अलफाजोंवाले पत्र में उन्होंने कहा, ‘अब आपको यह फैसला करना […]
नयी दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ टकराव तेज करते हुए जन लोकपाल बिल पर उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिख कर कहा कि वह कांग्रेस व केंद्रीय गृह मंत्रालय के हित की रक्षा नहीं करें.
जंग को भेजे सख्त अलफाजोंवाले पत्र में उन्होंने कहा, ‘अब आपको यह फैसला करना है कि आपको दबाव के सामने खड़ा होना है या नहीं. आप एक सच्चे इंसान हैं. परंतु मैं विनम्रता से आपको सलाह देना चाहता हूं कि संविधान की रक्षा की आपने शपथ ली है, न कि किसी पार्टी या मंत्रलय के हित की रक्षा की.’
खबर कैसे लीक हुई: केजरीवाल ने सवाल उठाया कि उप राज्यपाल ने बिल पर कैसे परासरन की राय मांगी, जबकि उनके पास बीती शाम को बिल भेजा गया था. इसके तत्काल बाद खबर लीक हो गयी कि विधि अधिकारी ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा, ‘बीती रात जब मैंने टीवी पर सॉलीसीटर जनरल की राय सुनी तो हैरान रह गया. आपने किस बिल पर राय मांगी, क्योंकि हमने पिछली शाम ही आपको मसौदा भेजा और किस बिल पर उन्होंने आपको राय दे दी.’