1954 करोड़ की लागत से साहिबगंज व मनिहारी के बीच लिंक सहित गंगा पर पुल बनेगा
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. बैठक में जम्मू में आइआइएम की स्थापना के साथ बिहार के मनिहारी बायपास व झारखंड के साहिबगंज बायपास के बीच नया लिंक सहित गंगा नदी पर फोर लेन पुल बनाने का निर्णय लिया गया. […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. बैठक में जम्मू में आइआइएम की स्थापना के साथ बिहार के मनिहारी बायपास व झारखंड के साहिबगंज बायपास के बीच नया लिंक सहित गंगा नदी पर फोर लेन पुल बनाने का निर्णय लिया गया. जम्मू में आइआइएम की स्थापना प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर के लिएघोषित विकास पैकेज से की जायेगी.
#CCEA approves building new link between Sahibganj bypass in #Jharkhand to Manihari bypass in #Bihar including 4-lane bridge on #Ganga
— Manish Desai (@DG_PIB) October 13, 2016
साहिबगंज व मनिहारी के बीच लिंक बनाने पर 1954.77 करोड़ रुपये खर्च आयेगा और इसकी लंबाई 22 किलोमीटर होगी. इस लिंक के बन जाने से बिहार व झारखंड के इस हिस्से में परिवहन काफी आसान हो जायेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी तेजी आयेगी. इस लिंक के निर्माण को कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी है.