जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने पर दो और लोग गिरफ्तार

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत को लेकर सोशल नेटवर्किंग के विभिन्न मंचों पर कथित तौर पर अफवाहें फैलाने वाले दो और व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस संदर्भ में अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:11 PM

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत को लेकर सोशल नेटवर्किंग के विभिन्न मंचों पर कथित तौर पर अफवाहें फैलाने वाले दो और व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस संदर्भ में अब तक 43 मामले दर्ज हो चुके हैं और दो लोगों को पहले ही इस आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. जयललिता का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस द्वारा हाल में गिरफ्तार किये गये लोगों में तूतिकोरिन निवासी 28 वर्षीय मणि सेल्वम और चेन्नई के पम्मल निवासी 42 साल के बाल सुंदरम शामिल हैं. मणि सेल्वम एक बैंक कर्मचारी है.

बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ ही समय बाद उनकी सेहत को लेकर फेसबुक और व्हाट्सअप समेत सोशल नेटवर्किंग साइट पर अफवाहें फैलने लगी थीं.

इन अफवाहों को खत्म करने के लिए पुलिस ने निजी साइबर विशेषज्ञों के एक दल का गठन किया है ताकि मुख्यमंत्री की सेहत के बारे में झूठी जानकारी फैलाने वालों पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे कामों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

Next Article

Exit mobile version