न्यूयार्क : पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त किये गये हैं. 193 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को गुटेरेस को अगला महासचिव नियुक्त किया. गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव होंगे. जिनका कार्यकाल 1 जनवरी 2017 से अगले पांच साल के लिए शुरू होगा.
UN officially appoints former Portugal PM António Guterres as the new Secretary-General: AFP
— ANI (@ANI) October 13, 2016
67 साल के गुटेरेस 72 साल के वर्तमान महासचिव बान की मून की जगह लेंगे. मून का कार्यकाल 2016 के अंत में खत्म हो जाएगा. गौरतलब हो कि बान की मून को दो टर्म के लिए संयुक्त राष्ट्र का महासचिव चुना गया था. कोफी अन्नान के बाद मून जनवरी 2007 के बाद इस पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.