पुर्तगाल के पूर्व पीएम एंटोनियो गुटेरेस होंगे संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव

न्यूयार्क : पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त किये गये हैं. 193 सदस्‍यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को गुटेरेस को अगला महासचिव नियुक्‍त किया. गुटेरेस संयुक्‍त राष्‍ट्र के नौवें म‍हासचिव होंगे. जिनका कार्यकाल 1 जनवरी 2017 से अगले पांच साल के लिए शुरू होगा. 67 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 9:00 PM

न्यूयार्क : पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त किये गये हैं. 193 सदस्‍यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को गुटेरेस को अगला महासचिव नियुक्‍त किया. गुटेरेस संयुक्‍त राष्‍ट्र के नौवें म‍हासचिव होंगे. जिनका कार्यकाल 1 जनवरी 2017 से अगले पांच साल के लिए शुरू होगा.

67 साल के गुटेरेस 72 साल के वर्तमान महासचिव बान की मून की जगह लेंगे. मून का कार्यकाल 2016 के अंत में खत्‍म हो जाएगा. गौरतलब हो कि बान की मून को दो टर्म के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र का महासचिव चुना गया था. कोफी अन्नान के बाद मून जनवरी 2007 के बाद इस पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.

* 1995-2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं गुटेरेस
एंटोनियो गुटेरेस पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. गुटेरेस का कार्यकाल 1995 से 2002 तक रहा. इसके बाद वो 2005 से 2015 तक संयुक्त राष्ट्र में उच्चायुक्त रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version