ओपिनि‍यन पोल : पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा गठबंधन की हालत पस्‍त

चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव को लेकर कराये गये सर्वे के अनुसार यहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि पंजाब में कांग्रेस बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. अगर अभी चुनाव होते हैं तो कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में कांग्रेस की सत्ता पर वापसी संभव लगती है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 10:06 PM

चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव को लेकर कराये गये सर्वे के अनुसार यहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि पंजाब में कांग्रेस बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. अगर अभी चुनाव होते हैं तो कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में कांग्रेस की सत्ता पर वापसी संभव लगती है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की हालत खस्‍ता लग रही है. लेकिन आप यहां दूसरी मजबूत पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है.

इंडिया-टुडे के लिए कराये गये एक्सिस माई इंडिया ओपिनियन पोल के अनुसार 117 सदस्‍यीय वाली पंजाब विधानसभा में कोई दल को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलती नजर नहीं आ रही है.

ओपिनियन पोल के अनुसार अगर अभी चुनाव कराये जाएं तो कांग्रेस को 49 से 55 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 42 से 46 सीटें मिल सकती हैं. सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को मात्र 17 से 21 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं 3 से 7 सीटें अन्‍य छोटे-मोटे दल के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

* आप के लिए बड़ा झटका

मौजूदा सर्वे के अनुसार सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी को लग सकता है. क्‍योंकि इससे पहले कराये गये सर्वे में आप पंजाब में बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए सरकार बनाने की स्थिति में थी, लेकिन आज कराये गये सर्वे से आप को भारी झटका लगा है.

* अमरिंदर मुख्‍यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय उम्‍मीदवार

ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस नेता कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मुख्‍यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय उम्‍मीदवार चुने गये हैं. लोगों ने अमरिंदर सिंह को इस पद के लिए सबसे अधिकपसंद किया है.

Next Article

Exit mobile version