भारतीय संगीत जगत ने बॉब डिलन के नोबेल पुरस्कार जीतने पर खुशी जतायी

मुंबई : सरोद वादक अमजद अली खान और संगीत निर्देशक ए आर रहमान सहित भारतीय संगीत जगत ने महान अमेरिकी गीतकार एवं गायक बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की आज सराहना करते हुए इसे संगीत से जुड़े सभी लोगों के लिए ‘‘गौरव का क्षण” बताया. प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 10:57 PM

मुंबई : सरोद वादक अमजद अली खान और संगीत निर्देशक ए आर रहमान सहित भारतीय संगीत जगत ने महान अमेरिकी गीतकार एवं गायक बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की आज सराहना करते हुए इसे संगीत से जुड़े सभी लोगों के लिए ‘‘गौरव का क्षण” बताया.

प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भी स्टॉकहोम में स्वीडिश एकेडमी द्वारा की गयी हैरान करने वाली इस घोषणा का ‘‘शानदार फैसले” के तौर पर स्वागत करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि संगीत भी साहित्य का हिस्सा हो सकता है. ‘ब्लोइंग इन दि विंड’, ‘मिस्टर टाम्बोरिन मैन’, ‘लाइक अ रोलिंग स्टोन’ और ‘अ हार्र्ड रेन्स अ-गोना फॉल’ 75 साल के डिलन के सबसे लोकप्रिय गानों की फेहरिस्त में शामिल हैं.

स्वीडिश एकेडमी ने कहा कि 75 साल के डिलेन को ‘‘अमेरिकी गीतों की लंबी परंपरा में नयी काव्य शैली विकसित करने के लिए” नोबेल पुरस्कार दिया गया है. खान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी संगीतकार को यह सम्मान मिला है और डिलन नोबेल पुरस्कार के लिए एक ‘‘योग्य उम्मीदवार” हैं.

प्रसिद्ध सरोद वादक ने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों को इतनी खुशी और अच्छा संगीत दिया है. संगीत की यह खूबसूरती है कि हम किसी भी देश के संगीतकार हों लेकिन हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि हम एक जैसे सात सुरों के साथ काम करते हैं.” रहमान ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में अपने गानों के साथ उन्हें प्रेरित करने और लोगों को एक दूसरी दुनिया में ले जाने के लिए डिलन का शुक्रिया अदा किया. अख्तर ने कहा कि वह यह खबर सुनकर काफी उत्साहित हैं.

अख्तर ने कहा, ‘‘मैं काफी उत्साहित हूं. यह देखना काफी अद्भुत है कि लोग विधा के आधार पर चीजों को खारिज या स्वीकार नहीं कर रहे बल्कि गुणवत्ता के आधार पर ऐसा कर रहे हैं. हम कुछ चीजों को लेकर काफी नैतिकतावादी हो जाते हैं. किसी गाने को साहित्य के तौर पर नहीं देखा जाता. गजल और नज्म को साहित्य समझा जाता है. बॉब एक शानदार इंसान हैं. उन्होंने इतिहास रचा है.” प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप ने कहा कि वह ‘काफी उत्साहित” हैं और यह उत्साह थमने नहीं वाला.

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही उत्साह का क्षण है. जो लोग गीत को साहित्य का हिस्सा मानते हैं उनके लिए एक यह एक बेहतरीन फैसला है. मैं बहुत खुश हूं.” गायक अदनान सामी, संगीतकार-गायक विशाल ददलानी, गायिका शिल्पा राव और गायिका सोना महापात्र ने भी ट्विटर पर डिलन की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनके काम से काफी प्रेरित हुए हैं.

ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता. बॉब डिलेन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला. यह अद्भुत है. उनके गानों ने मेरे लिए आजादी के मायने गढ़े हैं.” सामी ने ट्वीट किया, ‘‘बॉब डिलेन को बधाई. आप वाकई इसके हकदार हैं. आपका संगीत तब ही दुनिया पर असर डालेगा जब आपके सुर आपकी रुह के भावों से ‘एक’ हो जाएंगे.”

शिल्पा ने लिखा, ‘‘डिलेन को मिला नोबेल गीतों और गीतकारों के लिए जश्न है.” एक फैशन वीक में शामिल होने के लिए इस समय दिल्ली में मौजूद गायिका सोना महापात्र ने कहा कि डिलेन सभी कलाकारों के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार खबर है. बॉब डिलेन हर किसी के लिए एक प्रेरणा हैं. वह ना केवल एक गायक या संगीतकार हैं बल्कि एक कवि भी हैं. मैं बहुत खुश हूं.”

Next Article

Exit mobile version