कर दें अपने प्यार का इजहार

वेलेंटाइन वीक दूसरा दिन : प्रपोज डे आज प्रपोज डे है. वैसे तो मोहब्बत को शब्दों की जरूरत नहीं, लेकिन कभी-कभी जज्बातों को भी आवाज की जरूरत होती है इसलिए आज आपके पास पूरा मौका है अपने दिल की बात को कह देने का. यदि आपके दिल में भी किसी की तसवीर बसी हुई है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 8:22 AM

वेलेंटाइन वीक

दूसरा दिन : प्रपोज डे

आज प्रपोज डे है. वैसे तो मोहब्बत को शब्दों की जरूरत नहीं, लेकिन कभी-कभी जज्बातों को भी आवाज की जरूरत होती है इसलिए आज आपके पास पूरा मौका है अपने दिल की बात को कह देने का. यदि आपके दिल में भी किसी की तसवीर बसी हुई है लेकिन आपने अभी तक उससे अपने दिल की बात नहीं कही है तो आज से अच्छा दिन नहीं है इस बात को जाहिर करने का. यूं तो प्रेम किसी वक्त और दिन का मोहताज नहीं होता है, लेकिन जब लोगों ने आज का दिन ही प्यार के इजहार के रूप में इंगित कर दिया है तो उस परंपरा को कायम रखते हुए आप इसका निर्वहन बखूबी करें तो निसंदेह आपका परिणाम अच्छा ही होगा. हर किसी की तमन्ना होती है कि वह अपने प्रेम का इजहार ऐसे करे जैसे पहले किसी ने ना किया हो.

रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में अंतर तो होता है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि आज की रियल लाइफ पर रील लाइफ का भी काफी असर है. खासकर युवा तो फिल्मों के मोहपाश में काफी बंधे रहते हैं. इसलिए उनकी पूरी कोशिश होती है कि वो अपने साथी से अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से करें कि अगले को इनकार करने का मौका ना मिले.

दिल में उतरने के नुस्खे

पहले का वक्त कुछ और था जब लोग खत के माध्यम से अपने इश्क का इजहार करते थे लेकिन आज का वक्त लैपटॉप और टैबलेट का है इसलिए हर काम भी बड़ा फास्ट होता है. अब लोगों को इतंजार करने की आदत नहीं होती है इसलिए वो फास्टफूड की तरह फास्ट रिजल्ट चाहते हैं. आज लोग अपने साथी को एसएमएस के जरिये, तोहफे भेजकर या अपने हाथों से देकर अपनी भावनाओं से अवगत करा देते हैं. कभी-कभी वे इंटरनेट के माध्यम से भी आइ लव यू बोल देते हैं. अपवादों को छोड़ दें तो ये नुस्खे काफी कारगर भी साबित हुए हैं.

यहां पर आपको हम यही कहना चाहते हैं प्रेम के ढाई आखर में बहुत शक्ति होती है. अगर दिल से और शिद्दत से आप किसी को चाहते हैं और अपनी बात कहते हैं तो आपका साथी आपसे कभी भी दूर नहीं होगा. तो चलिए आज का दिन आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट कीजिये और देखिये जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version