बिहार एसएससी करेगा स्टेनोग्राफर के 346 पदों पर बहाली

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत स्थायी अाधार पर स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर भरती के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 140, अनुसूचित जाति से 60, अनुसूचित जनजाति से चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 70, पिछड़ा वर्ग से 43, पिछड़ा वर्ग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:14 AM
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत स्थायी अाधार पर स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर भरती के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 140, अनुसूचित जाति से 60, अनुसूचित जनजाति से चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 70, पिछड़ा वर्ग से 43, पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों से नौ पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
कौन है आवेदन के योग्य : 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर पर स्टेनोग्राफी और टाइपिंग का नाॅलेज रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शाॅर्टहैंड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और जांच मानसिक परीक्षा के प्रश्नों को शामिल किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन
बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अंतिम तिथि 2 नवंबर, 2016 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://bssc.bih.nic.in/Advertisement/20010116_adv.pdf

Next Article

Exit mobile version