फ्यूचर कैरियर, जो 10 साल बाद बनेंगे हकीकत
फ्रीलांस बायोहैकर फ्रीलांस बायोहैकर का काम ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के माध्यम से गंभीर बीमारियों जैसे डिप्रेशन, अल्जाइमर्स, सिजोफ्रेनिया व ऑटिज्म से लेकर कैंसर, जलवायु परिवर्तन के कारण होनेवाली बीमारियों तक के इलाज खोजने में दूर बैठे हजारों वैज्ञानिकों का सहयोग करना होगा. इस फील्ड में काम करने के लिए बायोसाइंस, मेडिकल मेथोडोलॉजी, डाटा एनालिटिक्स […]
फ्रीलांस बायोहैकर
फ्रीलांस बायोहैकर का काम ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के माध्यम से गंभीर बीमारियों जैसे डिप्रेशन, अल्जाइमर्स, सिजोफ्रेनिया व ऑटिज्म से लेकर कैंसर, जलवायु परिवर्तन के कारण होनेवाली बीमारियों तक के इलाज खोजने में दूर बैठे हजारों वैज्ञानिकों का सहयोग करना होगा. इस फील्ड में काम करने के लिए बायोसाइंस, मेडिकल मेथोडोलॉजी, डाटा एनालिटिक्स के नॉलेज के साथ ही क्रिएटिव होना भी जरूरी होगा.
इंटरनेट ऑफ थिंग्स डाटा क्रिएटिव
इस टेक्नोलॉजिस्ट का काम विशिष्ट तौर पर डिजाइन की गयी वायरलेस डिवाइस में प्रतिदिन उत्पन्न होनेवाले वेव्स को विशेष सेंसर या मशीन लगे किसी वस्तु या व्यक्ति में स्थानांतरित करना होगा और उनसे सूचनाएं प्राप्त करना होगा. इसे इस तरह से समझा जा सकता है, मान लीजिए कि टायर के प्रेशर के बारे में जानकारी के लिए किसी कार में सेंसर लगाया गया है. एेसे में जब एक डाटा क्रिएटिव खास तौर पर डिजाइन किये गये सेंसर से संबंधित डिवाइस में पैदा होनेवाले वेव्स काे सेंसर में स्थानांतरित करेगा, तो कार के टायर में कितना प्रेशर है, इसकी सूचना ड्राइवर को मिल जायेगी.
इस फील्ड में काम करने के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग, कम्युनिकेशन और एंटरप्रेन्योरलशिप स्किल्स होना जरूरी होगा. इसके साथ ही नेचुरल स्टोरीटेलिंग एबिलिटी की भी जरूरत होगी.
स्पेस टूर गाइड
आनेवाले समय में रोमांचक यात्रियों के लिए स्पेस नयी हद होगी. ऐसे लोगों की यात्रा काे सुरक्षित और आनंददायक बनाने में स्पेस टूर गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. ये गाइड अंतरिक्ष की यात्रा पर गये लोगों को स्पेस मिशन से संबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे विभिन्न उपग्रहों के स्थान, पूर्व के स्पेस मिशन की बेकार वस्तुओं के टुकड़े आदि के बारे में इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करायेंगे. इसके साथ ही इनका काम वर्षों पुराने स्पेसक्रॉफ्ट, जिन्हें आज लोग भूल चुके हैं, के स्थान की खोज करना भी होगा.
पर्सनल कंटेंट क्रिएटर
पर्सनल कंटेंट क्रिएटर एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की मदद से हमारे दिमाग के स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने में हमारी सहायता करेंगे. इससे हमारी मेमरी पावर बढ़ेगी और हम चीजों को लंबे समय तक याद रख पायेंगे.
रिवाइल्डिंग स्ट्रैटजिस्ट
बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के कारण पशु-पक्षियों सहित पेड़-पौधों की कई प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर पहुंच गयी हैं. ऐसे में एक रिवाइल्डिंग स्ट्रैटजिस्ट का काम लैंडस्केप के माध्यम से एक व्यावहारिक पारिस्थितिक तंत्र का खाका तैयार करना होगा. इस लैंडस्केप में संपूर्ण विश्व में पाये जाने वाले पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों के साथ लुप्त हाे चुके पशु-पक्षी व पेड़-पौधों को भी दर्शाना होगा.
सस्टनेबल पावर इन्वेंटर
जलवायु परिवर्तन की वजह से आनेवाले समय में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोंतों की जरूरत होगी. ऐसे में एक सस्टनेबल पावर इन्वेंटर काे ऑन व ऑफ ग्रीड इस्तेमाल के लिए नयी बैटरी स्टोरेज कैपेबिलिटीज का आविष्कार करना होगा. इस क्षेत्र में काम करने के लिए केमिस्ट्री और मटीरियल साइंस का विशेषज्ञ होना होगा.
ह्यूमन बॉडी डिजाइनर
बायो-इंजीनियरिंग में नवीन तकनीक के आने से अब क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त उत्तकों व अंगों का पुनर्निमाण संभव हो सकेगा. इससे हमारे जीवन के लंबे होने की संभावना बढ़ जायेगी. लेकिन इसके लिए ह्यूमन बॉडी डिजाइनर की जरूरत होगी. ये डिजाइनर डिजाइन स्किल्स और बायो-इंजीनियरिंग के समन्वय से मानव शरीर के अवयव यानी ह्यूमन लिंब (अंग, उत्तक) को निर्मित कर सकेंगे. ये अवयव न केवल फैशनेबल होंगे, बल्कि फंक्शनल भी होंगे.