जामिया मिल्लिया इसलामिया दे रहा है मौका, घर बैठे करें यूजी और पीजी की पढ़ाई
डिस्टेंस एजुकेशन की लोकप्रियता हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है. असल में डिस्टेंस लर्निंग ने ऐसे लोगों के लिए आगे की पढ़ाई को आसान बनाया है, जो नियमित तौर पर कॉलेज नहीं जा सकते. आप अगर डिस्टेंस से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास मौका है जामिया मिल्लिया इसलामिया के सेंटर फॉर […]
डिस्टेंस एजुकेशन की लोकप्रियता हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है. असल में डिस्टेंस लर्निंग ने ऐसे लोगों के लिए आगे की पढ़ाई को आसान बनाया है, जो नियमित तौर पर कॉलेज नहीं जा सकते. आप अगर डिस्टेंस से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास मौका है जामिया मिल्लिया इसलामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में प्रवेश का. जानें कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…
आप नौकरीपेशा हैं या किसी निजी कारण से रेगुलर कॉलेज नहीं जा सकते, लेकिन आगे पढ़ने का इरादा रखते हैं, तो जामिया मिल्लिया इसलामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में प्रवेश ले सकते हैं. जामिया मौका दे रहा है 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने का. ग्रेजुएट अभ्यर्थी मास्टर डिग्री की दूरस्थ माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किये जाते हैं, जिससे आपके कैरियर को एक नयी दिशा मिल सकती है.
जानें कोर्स के बारे में
जामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग ने विभिन्न विषयों में बैचलर एवं मास्टर डिग्री सहित कुल 19 कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. बैचलर कोर्स में बीए जनरल, बीकॉम, बीकॉम- इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस, बीबीए कर सकते हैं. मास्टर कोर्स में कई विषयों में प्रवेश के विकल्प हैं. हिंदी, इंगलिश, समाजशास्त्र, इतिहास, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, राजनीति विज्ञान में एमए कर सकते हैं. एमकॉम, बीएड, एमएड कोर्स भी हैं. इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसेलिंग (पीजीडीजीसी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियोइन्फॉर्मेटिक्स (पीजीडीजीआइ), डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (डीइसीसीइ), सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी (सीसीएचएनटी), सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीआइटी).
ऐसे करें आवेदन
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर करनोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें. आवेदन शुल्क सहित अन्य जानकारी वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर, 2016 है.
वेबसाइट : http://jmi.ac.in/upload/admission/cdol_prospectus_2016.pdf
पढ़ाई का लोकप्रिय माध्यम है डिस्टेंस लर्निंग
दूरस्थ शिक्षा यानी डिस्टेंस लर्निंग को लेकर पहले कुछ भ्रम हुआ करते थे, मसलन डिस्टेंस से प्राप्त डिग्री की मान्यता है या नहीं, डिस्टेंस से पढ़ाई करने पर जॉब मिलेगी या नहीं. लेकिन आज रेगुलर पढ़ाई न कर पानेवालों के लिए डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई पूरी करने का एक लोकप्रिय माध्यम बन चुका है. इससे देश के एक बड़े वर्ग को उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका भी मिला है.
अब तो नौकरीपेशा लोगों द्वारा जॉब में तरक्की के लिए डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए या मैनेजमेंट एवं बैंकिंग आदि विषयों पर पीजी एवं डिप्लोमा कोर्स करना आम बात है. डिस्टेंस एजुकेशन की एक खासियत यह भी है कि बहुत ही कम फीस में पढ़ाई पूरी की जा सकती है. लेकिन यह जरूर देखें कि आप जिस विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश ले रहे हैं, वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं.
ऐसे होती है डिस्टेंस से पढ़ाई : डिस्टेंस एजुकेशन का अर्थ है घर बैठे पढ़ाई करना. आप जिस भी कोर्स में एडमिशन लेंगे, उसका पाठ्यक्रम डाक से आपके पास भेज दिया जायेगा. महज कुछ दिनों की कक्षाएं होंगी, जिसमें अापको शामिल होना होगा. ये कक्षाएं आप अपने नजदीकी स्टडी सेंटर पर अटेंड कर सकते हैं. आजकल कुछ संस्थान टेलीकॉन्फ्रेसिंग के जरिये भी पढ़ाते हैं. कंप्यूटर पर ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है.
देश में डिस्टेंस लर्निंग के कुछ प्रमुख संस्थान : इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), मैदान गढ़ी, नयी दिल्ली. जामिया मिलिया इसलामिया, नयी दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली. महात्मा गांधी हिंदी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु. पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, पुडुचेरी. हिमाचल यूनिवर्सिटी, शिमला. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी. पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी.