माकपा कार्यकर्ता हत्या: आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
कन्नूर: कन्नूर जिले में 10 अक्तूबर को माकपा की एक स्थानीय समिति के सदस्य की हत्या के संबंध में आज आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. एक दुकान में काम करने वाले मोहनन (40) की छह सदस्यीय एक गिरोह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह माकपा की पदुविलाई स्थानीय समिति […]
कन्नूर: कन्नूर जिले में 10 अक्तूबर को माकपा की एक स्थानीय समिति के सदस्य की हत्या के संबंध में आज आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. एक दुकान में काम करने वाले मोहनन (40) की छह सदस्यीय एक गिरोह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह माकपा की पदुविलाई स्थानीय समिति के सदस्य था.
पुलिस ने कहा कि रुपेश (23) और राहुल (22) को कन्नूर के आरएसएस कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं.