भारत ने सर्जिकल हमले पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट खारिज की
नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी मीडिया में आई उस खबर को ‘‘मनगढंत और निराधार” बताया है, जिसमें कहा गया था कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में जर्मन राजदूत के साथ बैठक में यह माना था कि कोई भी सर्जिकल हमला नहीं हुआ. पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में ‘‘भारतीय विदेश […]
नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी मीडिया में आई उस खबर को ‘‘मनगढंत और निराधार” बताया है, जिसमें कहा गया था कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में जर्मन राजदूत के साथ बैठक में यह माना था कि कोई भी सर्जिकल हमला नहीं हुआ.
पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में ‘‘भारतीय विदेश सचिव ने माना कि सर्जिकल हमले एक छलावा थे’ शीर्षक से छपी खबर पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि यह ‘‘पूरी तरह मनगढंत और निराधार” है.
स्वरुप ने कहा कि जर्मन राजदूत मार्टिन ने विदेशी राजदूतों के उस समूह का हिस्सा थे, जिसे विदेश सचिव ने 29 सितंबर को सर्जिकल हमलों के बारे में संबोधित किया था। उसके बाद से उनकी इस विषय पर कोई बात नहीं हुई. द न्यूज इंटरनेशनल ने आज अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘भारतीय विदेश सचिव ने स्पष्ट तौर पर इंकार करते हुए कहा है कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में कोई ‘सर्जिकल हमला’ नहीं किया है.”