22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने डीसीडब्ल्यू मामले में सिसोदिया से पूछताछ की

नयीदिल्ली : भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ की. एसीबी ने सात अक्तूबर को सिसोदिया को पूछताछ को लेकर सूचना देतेहुए तलब किया था. एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री […]

नयीदिल्ली : भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ की. एसीबी ने सात अक्तूबर को सिसोदिया को पूछताछ को लेकर सूचना देतेहुए तलब किया था. एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री आज सुबह करीब 11 बजे एसीबी कार्यालय में पहुंचे और दो घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गयी.

सूत्रों ने बताया था, ‘‘एसीबी ने जिन दस्तावेजों की जांच की है उनमें सिसोदिया के कार्यालय से प्राप्त एक पत्र था और इस पत्र ने डीसीडब्ल्यू को वित्तयी स्वायत्ता वाले एक निकायरूप में अधिकृत किया था. नियमों के अनुसार केवल उप राज्यपाल ही किसी निकाय को वित्तीय स्वायत्ता प्रदान कर सकता है. हम इस पहलू पर उनसे पूछताछ करेंगे.’ एसीबी पिछले कुछ महीनों से इस मामले की जांच कर रही है और मालीवाल के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर यह पाया गया कि उचित प्रक्रिया का नयुक्ति में पालन नहीं किया गया. इस बीच, डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एसीबी द्वारा सिसोदियो को तलब किये जाने को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया और दावा किया कि नियुक्तियों में सिसोदिया की कोई भूमिका नहीं थी.

मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सिसोदिया को तलब किया जाना राजनीतिक प्रतिशोध है. डीसीडब्ल्यू की नियुक्तियों में उनकी कोई भूमिका नहीं है. डीसीडब्ल्यू हमेशा से स्वायत्त था. उन्होंने कहा, ‘‘एसीबी मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज दर्ज कर रही है. सबूत होने के बावजूद एसीबी पिछले तीन हफ्तों से शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार की मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें