श्रीनगर : SSB के काफिले पर आतंकियों का हमला, 1 जवान शहीद, 8 जख्मी
श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके जकुरा में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के काफिले पर आज शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 1 जवान शहीद हो गये जबकि आठ कर्मी जख्मी हो गए. एसएसबी के आईजी डी. कुमार बताया कि आतंकवादियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उस वाहन पर गोलीबारी की जो शहर में […]
श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके जकुरा में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के काफिले पर आज शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 1 जवान शहीद हो गये जबकि आठ कर्मी जख्मी हो गए. एसएसबी के आईजी डी. कुमार बताया कि आतंकवादियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उस वाहन पर गोलीबारी की जो शहर में कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी करने के बाद कर्मियों को अपने शिविर लेकर जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस हमले में हमारा एक जवान शहीद हो गया. आठ जवान घायल हुए हैं.
UPDATE: One SSB jawan lost his life in terrorists attack on SSB patrol party in Zakura (J&K)
— ANI (@ANI) October 14, 2016
Of the 8 SSB jawans injured, 3-4 are critically injured. Search operation is now underway: IG SSB, Deepak Kumar pic.twitter.com/gMzgENuqaO
— ANI (@ANI) October 14, 2016
उन्होंने बताया कि आठ जवानों में 3 से 4 जवानों की स्थिति गंभीर है. आईजी डी. कुमार ने बताया कि एसएसबी की तीन टुकड़ी दैनिक गश्त के बाद अपने कैंप लौट रही थी. इसी दौरान करीब साढ़े सात बजे आतंकवादियों के एक दल ने एक वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. हमारे जवानों ने जवाबी फायरिंग की. सभी जख्मी जवानों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH Search operations underway in Zakura (J&K) after terrorists attacked SSB patrol party, 7 SSB jawans injured (Visuals deferred) pic.twitter.com/Kwhy9Hzvyo
— ANI (@ANI) October 14, 2016
सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. नौहट्टा में 15 अगस्त को हुई एक मुठभेड के बाद यह शहर में आतंकवारिदयों द्वारा किया गया पहला हमला है. नौहट्टा में हुई मुठभेड में सीआरपीएफ के एक कमांडेंट की मौत हो गई थी और नौ अन्य कर्मी जख्मी हो गए थे. सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.